पीएम मोदी की लोकप्रियता के कायल हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बोले- "उनकी अप्रूवल रेटिंग देख मुझे होती है जलन"

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अमेरिका की पिछली बाइडेन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि "पहले की सरकार सिर्फ आलोचना करती थी. मेरी नजर में पीएम मोदी लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. मैंने बीते दिन उनसे कहा कि मुझे आपकी आपकी अप्रूवल रेटिंग देख कर जलन होती है."

Author
22 Apr 2025
( Updated: 09 Dec 2025
09:26 PM )
पीएम मोदी की लोकप्रियता के कायल हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बोले- "उनकी अप्रूवल रेटिंग देख मुझे होती है जलन"
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस समय भारत दौरे पर हैं. अपनी इस यात्रा के दूसरे दिन वह जयपुर की कई खास जगहों का लुत्फ उठा रहे हैं. भारत पहुंचते ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वेंस दिल्ली के बाद राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने अपना संबोधन दिया. इस दौरान वेंस ने भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों पर चर्चा की. उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया. 

भारत और अमेरिका एक दूसरे का सहयोग करें 

जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत हो रहे संबंधों को लेकर कहा कि "अब समय है, जब दोनों देश एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं. इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में गहराई आएगी. हम भारत के साथ साझेदार के रूप में आने को तैयार हैं. हम आपको यहां सिखाने नहीं आए हैं कि आपको कोई विशेष तरीका अपनाना चाहिए.  वाशिंगटन ने पीएम मोदी के उपदेशात्मक नजरिए को कई बार अपनाया है. पहले की जो भी सरकारें थी. वह भारत को लेबर सोर्स के रूप में देखती थी." 

पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग देखकर मुझे जलन होती है - जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अमेरिका की पिछली सरकार के राष्ट्रपति बाइडेन का जिक्र करते हुए कहा कि "पहले की सरकार सिर्फ आलोचना करती थी. मेरी नजर में पीएम मोदी  लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. मैंने कल उनसे कहा कि मुझे आपकी आपकी अप्रूवल रेटिंग देख कर जलन होती है."

भारत की प्राचीन कला और इतिहास की जमकर तारीफ की 

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की प्राचीन कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की. भारत के भविष्य पर भी उन्होंने अपनी बात कही. भारत की दुनिया में उभरती टेक्नोलॉजी और देश में पैदा होने वाली नई संभावनाओं को लेकर भी तारीफों के पुल बांधे. वेंस ने कहा कि "भारत में नई ऊर्जा है. नया घर बनाने में, नई इमारतें खड़ी करने में, यहां अनंत संभावनाओं का मौका है."

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें