Advertisement

तमंचे की नोक पर UP Police का कारनामा, CCTV में वीडियो हुआ कैद

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का वीडियो है ,एक वारदात जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है , बुलन्दशहर पुलिस ने पहले युवक की कार को रोका फिर एक अवैध तमंचा गाड़ी में धीरे से रख दिया।और उसी युवक को अवैध तमंचा रखने के आरोप में घेर लिया और गिरफ्तार कर उस युवक को जेल भेज दिया वीडियो देखिए ध्यान से

Author
08 Aug 2024
( Updated: 06 Dec 2025
08:49 AM )
तमंचे की नोक पर UP Police का कारनामा, CCTV में वीडियो हुआ कैद
Yogi : तालियां है यूपी पुलिस के लिए ,उधर Yogi जी हर तीसरे दिन यूपी की कानून व्यवस्था पर मीटिंग करते है ,हर दिन कानून व्यवस्था पर नए आदेश निकलते है ,अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए तुरंत एनकाउंटर के आदेश दिए है पर यहां योगी जी की पुलिस खुद वर्दी को शर्मसार कर दिया ,यूपी के बुलंदशहर से खाकी वर्दी पर सवाल उठाने वाला यह वीडियो ,पूरी पुलिस टीम को बदनाम करने वाला यह वीडियो देख आप भी कहेंगे कि योगी जी की नाक के नीचे यह सब कारनामा चल रहा है ,उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का वीडियो है ,एक वारदात जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है , बुलन्दशहर पुलिस ने  पहले युवक की कार को  रोका फिर एक अवैध तमंचा गाड़ी में धीरे से रख दिया। और उसी युवक को अवैध तमंचा रखने के आरोप में घेर लिया और गिरफ्तार कर उस युवक को जेल भेज दिया ।


इस वीडियो में आपको दिखाई दे रहा है की पुलिस वाले ने एक बाइक से तमंचा लिया सफ़ेद कपडे में बंधा हुआ और दूसरे गेट को खोलकर उस तमंचे को कार में रख दिया ,इस वीडियो में आपको एक नहीं बल्कि कई पुलिसवालें खड़े दिखाई दे रहे है ,और उस युवक से बहस कर रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद योगी सरकार ने इस पर तुरंत कार्यवाई की और वीडियो में नजर आए सभी पुलिसवालों को निलंबित कर दिया हैं ,इस वीडियो में एक थाना प्रभारी शिकारपुर से  है ,दो सिपाही है ,एक चौकी इंचार्ज क़स्बा है ,पूरी जांच कर रिपोर्ट एसएसपी क्लो सौंपी जाएगी। 

कुछ यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा "इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग यूपी पुलिस के इन पुलिसवालों को खूब खरी -खोटी सुना रही है ",क्यों कि यह वीडियो पूरी पुलिस टीम को बदनाम करने वाला वीडियो है ,एक यूजर ने लिखा "अपराधियों को पकड़ नहीं पा रहे हैं, बल्कि बेगुनाहों को फंसा कर जेल के भीतर डाला जा रहा है। बुलंदशहर पुलिस का कारनामा देखिए" बाइक से सफेद पोटली में लिपटा तमंचा निकाला और कार में रख दिया। फिर कार मालिक दलित व्यक्ति अमित को जेल भेज दिया,  एक ने लिखा "पुलिस का काम है कानून व्यवस्था मैनेज करना ना की यह सब करना "

इस वीडियो को देख एक बात तो साफ है कुछ पुलिसवाले बेवजह दबंगाई दिखाते है ,जिसकी वजह से पूरी यूपी पुलिस बदनाम होती  है और फिर लोग कहते है यूपी में कानून व्यवस्था सही नहीं, योगी सरकार तो कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। तो वहीं दूसरी तरफ इन जैसे पुलिस वालों की वजह से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें