CM Yogi को गाली दे रहे सफदर को UP Police सिखाएगी सबक
बरेली से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम शख़्स यूपी के मुखिया को गंदी गंदी गाली दे रहा है। अब यूपी पुलिस उसका इलाज करने के लिए तैयार है।
10 Jun 2024
(
Updated:
05 Dec 2025
05:32 PM
)
Follow Us:
Yogi Adityanath : एक तरफ़ यूपी के सीएम Yogi Adityanath हैं जो जनता के लिए निरंतर काम किए ही जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग हैं जो वीडियो बना बनाकर योगी को गाली दिए जा रहे हैं। मतलब सोचिए ।फ़्रीडम ऑफ स्पीच का बहाना लेकर कैसे एक राज्य के मुख्यमंत्री को गंदी गंदी गालियां दी जा रही हैं। कैसे उन्हें खुला चैलेंज किया जा रहा है ।
ये हाल तो तब है जब ऐसे कई होशियारचंदों का इलाज यूपी पुलिस कर चुकी है। कुछ वक़्त पहले का वो वीडियो तो आपको याद ही होगा जिसमें एक शख़्स पहले तो योगी को बकरा कहकर काट देने की धमकी दे रहा था उसके बाद जब पुलिस ने रगड़ा तो हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगा, यूपी के विकास गिनवाने लगा।
अब लीजिए बरेली से एक और वीडियो सामने आया है। ये जनाब तो दो कदम और आगे निकल गए। सीधा गालीगलौच ही कर रहे हैं। साथ ही ये लड़का तो वीडियो भी बनवा रहा है और धमकी भी दे रहा है, डंके की चोट पर वीडियो अपलोड करने के लिए भी कह रहा है ।तो हो गया वीडियो अपलोड और अब इंटरनेट की दुनिया में ज़बरदस्त वायरल है।
इसी वीडियो को दीपक शर्मा नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- "योगी छक्का है । जा डाल दे वीडियो डर ना है"।
नाम- सफ़दर इस्लाम
उम्र - 22 वर्ष, निवासी - बरेली
नम्रता डाइग्नो केअर बरेली में कार्यरत है
बरेली पुलिस
अगर इस जैसे एक भी दंगाई पे तुम ढंग की कार्यवाही करो तो ये हिज़ड़े रोज़ यहाँ तुम्हें आकर चेलेंज न करें ।शर्म करिये और अगर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं कर सकते तो बताइये फिर हम मिलकर इन्हे सबक सिखाएंगे ।
दीपक शर्मा के ट्वीट का संज्ञान लेकर बरेली पुलिस ने भी तुरंत जवाब दिया और लिखा- "प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर, बरेली को आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है "। अब ट्विटर पर तो एक्शन रिएक्शन दिख गया लेकिन ज़मीनी स्तर पर इस लड़के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई होती है ये देखना दिलचस्प होगा। और चलिए कार्रवाई हो भी जाए तो सवाल ये भी उठता है कि क्या यूपी में 37 सीटें सपा को मिलने के बाद मनचले या गुंडे कुछ ज़्यादा ही सक्रिय नहीं हो गए हैं ? अरे भाई क्यों भूल रहे हो कि यूपी में बाबा का राज है । खैर, इंतज़ार करते हैं योगी को गंदी गाली देने वाले को कब तक सबक़ सिखाया जाता है।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें