Advertisement

UP पुलिस के IPS अधिकारी ने महिला को पीटा ? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

सीएम योगी के अधिकारी ने महिला पर थप्पड़ बरसाए ? वायरल वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो ये वीडियो कहीं और का निकला..कौन हैं ये लोग जो योगी की छवि को खराब करने में लगे हैं ?

Author
19 Jun 2024
( Updated: 05 Dec 2025
07:14 PM )
UP पुलिस के IPS अधिकारी ने महिला को पीटा ? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
Uttar Pradesh : Uttar Pradesh में पिछले 7 सालों में जितनी लगाम माफियाओं पर लगी है, उतनी शायद ही किसी सरकार के राज में लगी होगी। बाहुबलियों ने बड़े बड़े साम्राज्य बसा डाले। हज़ारों करोड़ों की संपत्ति बना डाली लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई आंखें तरेर दे। लेकिन योगी ने ना सिर्फ़ आंखे तरेरी बल्कि बसा बसाया साम्राज्य ध्वस्त कर डाला। माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया। योगी सरकार के आदेश पर यूपी के बड़े बडे़ अधिकारी भी रात दिन प्रदेशवासियों की सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर इस बीच कोई ऐसी ख़बर आए जिसमें आपको बताया जाए की यूपी के IPS अधिकारी ने किसी महिला पर थप्पड़ थप्पड़ बरसाए हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा ?


यकीनन आपको यक़ीं नहीं होगा ।आपको लगेगा कि योगी राज में इतनी हिम्मत को गुंडे बदमाशों तक की नहीं है तो फिर IPS अधिकारी की कैसे हो गई। मारपीट का वीडियो शेयर कर करके योगी के साथ साथ यूपी के अधिकारियों की छवि ख़राब करने की पुरज़ोर कोशिश की गई। सपा के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह ने 21 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किया। उनके बाद सपा के कई नेताओं ने ऐसा ही किया। इस वीडियो को आधार बनाकर यूपी की योगी सरकार पर कई सवाल दागे गए। वीडियो ऐसा सर्कुलेट हुआ कि बिना कुछ सोचे समझे लोग इसे वायरल करने लगे।


फ़िरदौस फ़िज़ा के नाम के इस यूज़र के ट्वीट को देखिए। जिसमें फ़िरदौस ने लिखा- "अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।हमारी रक्षा करने वाले लोगों का शर्मनाक व्यवहार । IPS अधिकारियों द्वारा महिला को थप्पड़ मारकर उसका अपमान करना अस्वीकार्य है । !! ये सब तमाशा लगा हुआ था कि फिर ये वीडियो कई मीडिया संस्थानों के पास पहुँचा । उन्होंने जब इसकी पड़ताल की तो जो खुलासा हुआ वो सबके होश उड़ा देगा "


ऑप इंडिया की टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की और पाया कि ये वीडियो यूपी का नहीं है पंजाब का है। ख़ुद यूपी पुलिस ने इस मामले पर सफ़ाई दी है। पुलिस ने बताया है कि- "ये वीडियो उत्तर प्रदेश से न होकर थाना जीरकपुर, मोहाली, पंजाब में सन् 2018 की घटना से संबंधित है। इतना तो साफ़ हो गया कि ये अधिकारी यूपी का नहीं है। फिर और जांच की तो पता चला कि ये वीडियो पंजाब का है। ये अधिकारी UP कैडर IPS आशीष तिवारी का नहीं बल्कि पंजाब के AIG आशीष कपूर का है। ये वही अधिकारी है जिसे एक करोड़ रूपये की रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड भी किया जा चुका है। ये वीडियो हाल फ़िलहाल का है भी नहीं ये मामला साल 2023 का बताया जा रहा है।"


जिस महिला की पिटाई हो रही है, वो महिला आशीष कपूर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप भी लगा चुकी है। आशीष जेल की सज़ा भी काट चुके हैं। साल 2022 में भी वो बर्खास्त किए जा चुके हैं। दूसरी तरफ़ आशीष तिवारी जिनका नाम ख़ामख़ा इस मामले में घसीटा जा रहा है उन्होंने भी सभी से अपील की है कि बिना सोचे समझे किसी भी ख़बर पर यक़ीं ना किए जाए। बहरहाल अब आजतक ये ख़बर पहुँचे या वीडियो पहुँचे तो समझ जाइएगा कि इसकी सच्चाई क्या है। 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें