Advertisement

UP MLC Elections: सपा ने घोषित किए पांच उम्मीदवार, पीडीए समीकरण पर रहेगा फोकस

सपा ने पहले उम्मीदवार घोषित करके अपना दांव चल दिया है. घोषित उम्मीदवारों में सपा ने जातीय समीकरण का विशेष ध्यान दिया है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सपा इस बार एमएलसी चुनावों में पीडीए उम्मीदवारों पर ही पूरा फोकस करेगी.

Author
09 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:20 AM )
UP MLC Elections: सपा ने घोषित किए पांच उम्मीदवार, पीडीए समीकरण पर रहेगा फोकस

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने कुल पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनमें दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी शामिल हैं.

एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने घोषित किए उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार सपा ने वाराणसी-मिर्जापुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लाल बिहारी यादव और फैजाबाद खंड से कमलेश को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इलाहाबाद-झांसी से डॉ. मान सिंह, वाराणसी-मिर्जापुर से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कान्ति सिंह को टिकट दिया गया है.

एमएलसी चुनावों में सपा करेंगी पीडीए उम्मीदवारों पर फोकस 

सपा ने पहले उम्मीदवार घोषित करके अपना दांव चल दिया है. घोषित उम्मीदवारों में सपा ने जातीय समीकरण का विशेष ध्यान दिया है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सपा इस बार एमएलसी चुनावों में पीडीए उम्मीदवारों पर ही पूरा फोकस करेगी.

विधान परिषद की कुल 11 सीटें हो रही है खाली

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की कुल 11 सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर फरवरी 2025 में चुनाव होने की संभावना है. इसके लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 30 सितंबर से शुरू हो चुका है. इन 11 खाली सीटों में से पांच स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी) और छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद) की सीटें शामिल हैं.

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में केवल वही लोग शामिल होंगे, जिन्होंने 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि से कम से कम तीन वर्ष पूर्व किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो.

वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उन्हीं का नाम शामिल किया जाएगा जो पिछले छह वर्षों में कम से कम तीन वर्ष तक शिक्षण कार्य में सक्रिय रहे हों. मतदाता नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें