Advertisement

गेम खेलते-खेलते गई मासूम की जान, हैरान रह गए डॉक्टर्स, ‘सडन गेमर डेथ’ से कनेक्शन की आशंका

बहन ने खाना खिलाने के लिए विवेक को जगाया तो वह कुछ रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था. घबराई बहन ने घरवालों को इसकी जानकारी दी. फिर लोगों की मदद से विवेक को डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Author
16 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:48 AM )
गेम खेलते-खेलते गई मासूम की जान, हैरान रह गए डॉक्टर्स, ‘सडन गेमर डेथ’ से कनेक्शन की आशंका

UP की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां इंदिरा नगर इलाके में एक बच्चे की मोबाइल में गेम खेलते-खेलते मौत हो गई. बच्चा मोबाइल गेमिंग का आदी था. 

घटना इंदिरा नगर थाने की परमेश्वर एन्क्लेव कॉलोनी की है. जहां 15 अक्टूबर की रात 13 साल का विवेक कश्यप मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था. परिजनों के मुताबिक, विवेक गेम खेलते-खेलते बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गया था. जब उसकी बहन वहां आई तो उसे लगा विवेक सो गया है. थोड़ी देर बाद बहन ने खाना खिलाने के लिए उसे जगाया तो विवेक कुछ रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था. घबराई बहन ने घरवालों को इसकी जानकारी दी. फिर लोगों की मदद से विवेक को डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

गेम खेलते हुए किसी से बात नहीं करता था विवेक 

विवेक के परिवार में पांच लोग हैं पिता की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि, 3 बहनें और मां दूसरे घरों में काम करके घर चलाती हैं. वहीं, बड़ा भाई परिवार से अलग रहता है. परिजनों के मुताबिक, विवेक एक जनरल स्टोर में काम करता था. घटना वाले दिन वह काम पर भी नहीं गया था. उसे गेम खेलने की बुरी लत थी. मौत से पहले वह गेम ही खेल रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

विवेक की मौत का सडन गेमर डेथ से कनेक्शन!

वहीं, एक्सपर्ट ऐसे मामले को यह एक सडन गेमर डेथ का मामला है. जिसमें मौत का कनेक्शन गेम से होता है. दुनियाभर में सडन गेमर डेथ के कई मामले सामने आए हैं. अमेरिकी लाइब्रेरी के जर्नल से मिली जानकारी के मुताबिक, इस तरह के केस में कोई हिंसा नहीं होती है और मौत का कनेक्शन मोबाइल गेम से होता है. इसको इंटरनेट गेमिंग डिसऑर्डर से भी कनेक्ट किया गया है. गेमिंग की बुरी लत वाले लोग इसका शिकार हो सकते हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) में भी सडन गेमर डेथ के बारे में रिसर्च अपलोड की गई है. जिसमें बताया गया है कि, दुनियाभर में कई लोगों की मौत मोबाइल गेम खेलते-खेलते हुई है. रिसर्च में आंकड़ों की बात करें तो सडन गेमर डेथ के करीब 24 मामले दुनियाभर से सामने आए हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें