Advertisement

बहराइच नाव हादसा: CM योगी ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, सहायता राशि के चेक सौंपे

CM योगी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधि उनके साथ खड़े हैं. इससे पहले उन्होंने हवाई सर्वे के जरिए हालात का बारीकी से जायजा लिया.

Author
02 Nov 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:46 PM )
बहराइच नाव हादसा: CM योगी ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, सहायता राशि के चेक सौंपे

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में नाव हादसे में को खोने वाले पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों चार-चार लाख रुपए की राहत राशि के चेक सौंपे. CM योगी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधि उनके साथ खड़े हैं. इससे पहले उन्होंने हवाई सर्वे के जरिए हालात का बारीकी से जायजा लिया. 

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के अंदर भरथापुर के पीड़ित परिवारों को विस्थापित किया जाए. इसके लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को धनराशि, जमीन और आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. 

विस्थापित परिवारों को जल्द शिफ्ट करने के निर्देश 

CM योगी ने कहा कि, भरथापुर के विस्थापित होने वाले सभी परिवारों को गांव के नाम से कॉलोनी बनाकर विस्थापित किया जाए.  इसके अलावा बहराइच में भरथापुर जैसे अन्य गांव के लोगों को भी विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए और विस्थापन के लिए जरूरी बजट को शासन के सामने पेश किया जाए. ताकि उन्हें भी जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा सके. 

पीड़ितों की हरसंभव मदद का दिया आश्वासन 

सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. हमारी सरकार और जनप्रतिनिधि हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि एक महीने के अंदर सभी गांववासियों को उनके गांव के नाम पर कॉलोनी को विकसित कर विस्थापित किया जाएगा, जहां पर उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी. 

वहीं, हालात का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सभी पीड़ित परिवारों समेत गांव वालों के लिए कॉलोनी बनाई जाए. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी आवश्यक सुविधाएं, बिजली, पानी, सड़क और आवास सुनिश्चित की जाएं. CM योगी ने कहा कि, इस प्रक्रिया को एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाए. इसके अलावा बहराइच में जो लोग घने जंगलों के बीच रहने के लिए मजबूर हैं, उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने की व्यवस्था की जाए. 

दरअसल, 29 अक्टूबर को बहराइच के भरथापुर घाट पर हुए नाव हादसे में 22 लोग नदी में डूब गए थे. 13 लोग सुरक्षित बचा लिए गए थे जबकि एक महिला का शव उसी दिन मिला था. जबकि 2 नवंबर को दो और शव मिले. अभी भी कई लोग लापता हैं. 

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें