यूपी ATS को मिली बड़ी कामयाबी, वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस तुफैल को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले तुफैल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. तुफैल पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था और आतंकी संगठनों से भी उसका संपर्क था. आरोपी सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट भी साझा करता था.

Author
22 May 2025
( Updated: 05 Dec 2025
03:43 PM )
यूपी ATS को मिली बड़ी कामयाबी, वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस तुफैल को किया गिरफ्तार
भारत में इन दिनों पाकिस्तान के खुफिया तंत्र और ISI के जासूसों की कमर तोड़ी जा रही है. हरियाणा, पंजाब से लेकर यूपी और ओडिशा तक पाक एजेंट्स की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में यूपी में भी एजेंसिया बड़े पैमाने पर जासूसों को पकड़ रही हैं. पहले मुरादाबाद और अब वाराणसी से एक तुफैल नाम के युवक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यूपी एटीएस को ये कामयाबी हाथ लगी है. 

पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया तस्वीरें
एटीएस के हत्थे चढ़े तुफैल ने राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, लालकिला और रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें पाकिस्तान में मौजूद संपर्कों को भेजी थीं. यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है.

बाबरी का बदला, 'गजवा-ए-हिंद' और शरिया कानून लागू करने की ख्वाहिश

एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि तुफैल नामक व्यक्ति पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन 'तहरीक-ए-लब्बैक' के प्रमुख मौलाना शाद रिजवी के वीडियो और  भड़काऊ संदेशों को व्हाट्सएप ग्रुपों में सक्रिय रूप से प्रसारित करता था. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि तुफैल 'गजवा-ए-हिंद', बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत कानून लागू करने जैसे उग्र विचारों का प्रचार-प्रसार कर रहा था. उस पर आरोप है कि उसने देश के महत्वपूर्ण और धार्मिक स्थलों जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, और निजामुद्दीन औलिया की तस्वीरें और संबंधित जानकारी पाकिस्तान के मोबाइल नंबरों के साथ साझा की थीं. इतना ही नहीं, उसने वाराणसी के कई लोगों को पाकिस्तान से संचालित ग्रुपों से जोड़ने का प्रयास किया और लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी मोबाइल नंबर्स से उसका नियमित संपर्क पाया गया.

पाकिस्तानी महिला से था तुफैल का संपर्क, ग्रुप लिंक करता था शेयर
कहा जा रहा है कि तुफैल का संपर्क एक पाकिस्तानी महिला नफीसा से था, जिसके पति का संबंध पाकिस्तानी सेना से है. वह वाराणसी में पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिंक साझा करता था ताकि अधिक लोग पाकिस्तान से जुड़ सकें.

ATS ने समय रहते तुफैल को पकड़ा, बड़ी साजिश नाकाम
यूपी एटीएस की सतर्कता से तुफैल को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया. कहा जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से पाकिस्तान समर्थित एक बड़ी साजिश पर समय रहते पानी फेर दिया गया है. अधिकारी अब तुफैल से पूछताछ कर रहे हैं ताकि उसके नेटवर्क का और खुलासा हो सके.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें