Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री पहुंच रहे प्रयागराज, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में शामिल होने के लिए आम से लेकर ख़ास श्रद्धालु प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। वहां श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। इसी कड़ी में भारत की राजनीति के बड़े नाम भी लगातार प्रयागराज पहुंच रहे है।

केंद्रीय गृहमंत्री पहुंच रहे प्रयागराज, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में शामिल होने के लिए आम से लेकर ख़ास श्रद्धालु प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। वहां श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। इसी कड़ी में भारत की राजनीति के बड़े नाम भी लगातार प्रयागराज पहुंच रहे है। इसमें सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के बड़े नाम शामिल है। त्रिवेणी में डुबकी लगाने वाले में यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ है जो अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम स्नान किए, उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सोमवार को प्रयागराज पहुंच रहे है। जो वो संगम में स्नान के बाद विधिविधान से पूजन भी कर सकते है। 


एकता का महाकुंभ 

महाकुंभ में शामिल होने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा " एकता_का_महाकुंभ, "महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ।" बता दें कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद गृह मंत्री शाह के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है। 


गौरतलब है क 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने ख़ुद ज़िम्मेदारी उठाई थी। सीएम योगी लगातार ज़मीनी दौरा कर श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए चल रही तैयारियों को परखा था, यही वजह है जो भी इस धार्मिक आयोजन में शमल होने पहुंच रहा है वो सरकार द्वारा किए गए व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की प्रशंसा कर रहा है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें