Advertisement

ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग से पहले रूसी हमले से दहला यूक्रेन, बैकफुट पर नहीं जा रहे पुतिन, कर दी अपनी मंशा साफ

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा हमला किया है, जिसमें कई नागरिकों के मारे जाने की खबर है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित मुलाकात की चर्चा चल रही थी. गौरतलब है कि इससे ठीक पहले, 15 अगस्त को ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई थी, लेकिन उस बातचीत में सीजफायर को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई. इसी के कुछ ही दिनों बाद रूस का यह आक्रमण सामने आया है, जिससे साफ है कि युद्ध अभी थमने वाला नहीं है.

Author
18 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:19 AM )
ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग से पहले रूसी हमले से दहला यूक्रेन, बैकफुट पर नहीं जा रहे पुतिन, कर दी अपनी मंशा साफ

अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बड़ी बैठक के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वाशिंगटन में होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वार्ता से पहले रूस ने एक बार फिर यूक्रेन को निशाना बनाया है. इसकी जानकारी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी है.

जेेलेंस्की ने लगाया जानबूझकर हमला करने का आरोप
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "वाशिंगटन में शांति को लेकर चर्चा से पहले रूस ने जानबूझकर हमला किया. हम राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में यूक्रेन, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फिनलैंड, यूरोपीय संघ और नाटो के नेता शामिल होंगे. सभी शांति और सुरक्षा चाहते हैं, लेकिन रूस खार्किव, जापोरिज्जिया, सूमी और ओडेसा पर हमले कर रहा है. वह घर और बुनियादी ढांचे नष्ट कर रहा है."

खार्किव में एक बच्ची सहित 7 लोगों के मारे जाने का दावा
उन्होंने आगे कहा, "खार्किव में ड्रोन हमले से सात लोग मारे गए, जिनमें डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है. जापोरिज्जिया में मिसाइल हमले से तीन की मौत और 20 घायल हुए. मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं."

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अन्य हमलों की जानकारी देते हुए बताया कि ओडेसा में एक ऊर्जा केंद्र पर हमला हुआ, जो अजरबैजान की कंपनी का है. रूस जानबूझकर लोगों, खासकर बच्चों को मार रहा है. पुतिन दबाव बनाए रखने और कूटनीतिक प्रयासों को कमजोर करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसलिए हमें मदद चाहिए ताकि ये हमले रुकें. रूस को युद्ध के लिए पुरस्कृत नहीं किया जाना चाहिए. युद्ध को समाप्त करना होगा.

व्हाइट हाउस में मिलेंगे नाटो सहित दुनियाभर के नेता 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सोमवार को शीर्ष यूरोपीय नेताओं से मिले समर्थन के बाद व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. बैठक की पूर्व संध्या पर, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा, "कल व्हाइट हाउस में एक बड़ा दिन है. इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ कभी नहीं मिले. उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है."

ट्रंप से वार्ता के लिए वाशिंगटन पहुंचे जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की शांति वार्ता को गति देने के लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं. जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होगी.

जेलेंस्की ने अपने अमेरिका पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी है. उन्होंने कहा, “मैं वाशिंगटन पहुंच चुका हूं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा. साथ ही, हम यूरोपीय नेताओं से भी बात करेंगे. मैं राष्ट्रपति का इस निमंत्रण के लिए धन्यवाद करता हूं. हम सभी चाहते हैं कि यह युद्ध जल्दी और भरोसेमंद तरीके से खत्म हो जाए और हमारी कोशिश है कि शांति हमेशा के लिए बनी रहे.”

उन्होंने आगे कहा, “यह अब वैसा नहीं है जैसा कई साल पहले हुआ था, जब यूक्रेन को क्रीमिया और हमारे पूर्वी हिस्से डोनबास के एक हिस्से को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. पुतिन ने इसे फिर से हमला करने के लिए आधार बनाया था, या जब 1994 में यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी दी गई थी. लेकिन, वह गारंटी प्रभावी साबित नहीं हुई."

जेलेंस्की ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि बेशक, क्रीमिया को उस समय नहीं छोड़ा जाना चाहिए था, जैसे कि यूक्रेन ने 2022 के बाद कीव, ओडेसा या खार्किव को नहीं छोड़ा. यूक्रेन के लोग अपनी जमीन और अपनी आज़ादी के लिए लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब हमारे सैनिकों को डोनेट्स्क और सूमी इलाकों में कामयाबी मिली है. मुझे पूरा भरोसा है कि हम यूक्रेन की रक्षा करेंगे और उसे मजबूत सुरक्षा देंगे. हम हमेशा राष्ट्रपति ट्रंप, अमेरिका के सभी लोगों और हर एक साथी और सहयोगी के समर्थन और मदद के लिए आभारी रहेंगे.

राष्ट्रपति ने कहा कि रूस को यह युद्ध समाप्त करना ही होगा, जिसकी शुरुआत उसने खुद की थी. मुझे उम्मीद है कि अमेरिका और हमारे यूरोपीय मित्रों के साथ हमारी संयुक्त शक्ति रूस को वास्तविक शांति की ओर आगे बढ़ाएगी.

बता दें कि जेलेंस्की के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन भी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति को शांति समझौते का सुझाव दिया था. यह सुझाव उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्ता के बाद दिया था.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें