Advertisement

उद्धव गुट के नेता की तबीयत नासाज... PM मोदी ने पूछा हाल, तो संजय राउत ने जताया आभार

पीएम मोदी ने संजय राउत के पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर री-पोस्ट करते हुए, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लिखा, "संजय राउत जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं."

Author
31 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:59 AM )
उद्धव गुट के नेता की तबीयत नासाज... PM मोदी ने पूछा हाल, तो संजय राउत ने जताया आभार

शिवसेना (यूबीटी) सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह अगले दो महीने तक सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह दूर रहेंगे. इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

संजय राउत ने पीएम मोदी का जताया आभार

संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी. 

उन्होंने लिखा, "आप सभी ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और मुझे प्यार दिया है. लेकिन अचानक पता चला है कि मेरी सेहत में गंभीर गिरावट आई है. मेरा इलाज चल रहा है. मैं जल्द ही इससे उबर जाऊंगा. साथ ही, चिकित्सकीय सलाह के अनुसार, मुझे बाहर जाने और भीड़ में घुलने-मिलने से मना किया गया है. कोई विकल्प नहीं है. मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और नए साल में आपसे मिलूंगा."

पीएम मोदी ने राउत के शीघ्र स्वस्थ होने की थी कामना 

पीएम मोदी ने संजय राउत के पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर री-पोस्ट करते हुए, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लिखा, "संजय राउत जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं."

जवाब में संजय राउत ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री जी धन्यवाद. मेरा परिवार आपका आभारी है. जय हिंद, जय महाराष्ट्र."

संजय राउत के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी शनिवार को मुंबई में विपक्षी मोर्चे के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आई है, जिसमें मतदाता सूची में विसंगतियों को उजागर करने और विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

पारिवारिक सूत्रों ने दी थी राउत के स्वास्थ्य के बारे जानकारी 

राउत हर सुबह अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, लेकिन शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए. बाद में, पारिवारिक सूत्रों ने संवाददाताओं को बताया कि राउत को चिकित्सा परीक्षण के लिए शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राउत के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद, ठाकरे गुट की उपनेता सुषमा अंधारे ने उनकी दीर्घायु की कामना की. उन्होंने कहा, "आप शीघ्र स्वस्थ हों. भले ही हम सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे से मिल न पाएं, फिर भी आप अगले दो महीनों तक हमारी लड़ाई में वैचारिक सहयोग प्रदान करते रहेंगे."

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें