Advertisement

महाराष्ट्र में MVA के सीएम फ़ेस का एलान उद्धव ठाकरे ने खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है ,ऐसे में सभी पार्टियां पूरा ज़ोर लगा रही है ,सत्ता की गद्दी पर बैठने के लिए हर पार्टी का नेता दम लगा रहा है ,नए -नए मास्टरस्ट्रोक खेलकर सत्ता की गद्दी पर बैठना चाहता है ,बयानबाज़ी दौर भी शुरू है पर अब उद्धव ठाकरे ने सत्ता की गद्दी पर बैठने के लिए एक नया मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है ।

Author
17 Aug 2024
( Updated: 08 Dec 2025
05:20 AM )
महाराष्ट्र में MVA के  सीएम फ़ेस का एलान उद्धव ठाकरे ने खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक

महाराष्ट्र के  विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है ,ऐसे में  सभी पार्टियां पूरा ज़ोर लगा रही है ।सत्ता की गद्दी पर बैठने के लिए हर पार्टी का नेता दम लगा रहा है  राज्य के सभी दिग्गज नेता नए -नए मास्टरस्ट्रोक खेलकर सत्ता की गद्दी पर बैठने की प्लान बना रहे है। इस कड़ी में नेताओं के बीच बयानबाज़ी दौर भी शुरू हो चुका है। अब उद्धव ठाकरे ने सत्ता की गद्दी पर बैठने के लिए एक नया मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है । उद्धव ने अब चुनाव से पहले शरद पवार का और पृथ्वीराज चव्हाण का समर्थन कर दिया वो भी सीएम फेस के लिए लेकिन आप आप ये सोचेंगे की क्या उद्धव ठाकरे सीएम नहीं बनेंगे ।तो आप सोचिये वो उद्धव ठाकरे है जो महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में से एक है, उन्होंने खुलेआम शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण का समर्थन तो किया पर इसके पीछे भी उन्होंने एक नया गेम प्लान खेला है ।उद्धव ने ये कहा की चाहे शरद पवार के नाम से समर्थन आए या पृथ्वीराज के ,मैं दोनों का समर्थन करूंगा सभी नेता अपनी पसंद रखे ,लेकिन उन्होंने ये नहीं बोला की इन दोनों के अलावा भी अगर कोई नाम आएगा तो मैं समर्थन करूंगा यानी की उद्धव ही तीसरे नंबर पर है और प्रबल दावेदार । 

महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीति में शरद पवार अभी इतने पावरफुल नहीं है कि उनके नाम पर पार्टी को अन्य बड़े नेताओं का समर्थन मिले, फिर बात पृथ्वीराज  की आती है ,सभी नेता उनका समर्थन नहीं करेंगे ,अब बचता कौन है उद्धव ठाकरे। शरद पवार का गुट, पृथ्वीराज का गुट उद्धव को समर्थन नहीं करेगा। इधर ये भी चर्चाएं है की अजित पवार, शरद पवार के साथ आ सकते है ,  अब जब पवार और पृथ्वीराज गुट के नेता उद्धव का समर्थन नहीं करेंगे तो ठाकरे कहा जाएँगे।  


क्या बीजेपी में शामिल होंगे उद्धव !

महाराष्ट्र में सत्ता में वापसी के लिए वर्तमान स्थिति के को देखते हुए उद्धव ठाकरे अकेले तो चुनाव नहीं लड़ सकते। ऐसे में क्या उद्धव ठाकरे नेचुरल अलायंस बीजेपी के साथ जाएंगे ,बीजेपी को भी ये लगता है कि महाराष्ट्र के कोर मराठा अभी भी उद्धव ठाकरे के साथ है। शिंदे और अजित पवार के बीजेपी में आने के बाद वो उद्धव ठाकरे को कमजोर नहीं कर पाए ,ऐसे में उद्धव ठाकरे अभी भी एक मजबूत चेहरा है। ऐसे में क्या अगर ठाकरे की MVA में बात नहीं बनती है, तो ठाकरे बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे अगर उन्हें सीएम बनना है तो । 

हाल ही में उद्धव ठाकरे ने ये एलान किया है और सभी MVA नेताओं से अपील की है कि पहले अपनी सीएम फेस की पसंद बताए ,पहले हम सीएम फेस का एलान करेंगे और फिर चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी द्वारा घोषित किसी भी उम्मीदवार का बिना किसी शर्त के समर्थन करेगी। ठाकरे ने कहा  "एमवीए के सीएम चेहरे को लेकर लगातार  अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं गठबंधन के सभी नेताओं से अपील करता हूं, चाहे वह पृथ्वीराज चव्हाण हों या शरद पवार अपनी पसंद को सामने रखे में पूरा समर्थन करूंगा।  

ऐसे में अब महाराष्ट्र की राजनीती में उद्धव ठाकरे गोते खाते हुए दिखाई दे रहे है ,कभी शरद पवार तो कभी पृथ्वीराज दर -दर की ठोकरे खा रहे ठाकरे अब किसके साथ जाएंगे किसके साथ चुनाव लड़ेंगे ये तो वक्त बताएगा ,फ़िलहाल तो उन्होंने सीएम बनने के लिए एक नया मास्टरस्ट्रोक खेला है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें