Advertisement

सत्ताईस का सत्ताधीश: क्या है अखिलेश यादव के पोस्टर के पीछे की कहानी

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर "सत्ताईस का सत्ताधीश" पोस्टर ने राजनीतिक चर्चाओं को हवा दी है। यह पोस्टर 2027 के चुनावों में अखिलेश की संभावित वापसी का संकेत देता है। पोस्टर में संस्कृत में शुभकामनाएं दी गई हैं, और समर्थकों का विश्वास है कि अखिलेश आगामी चुनावों में मुख्यमंत्री बनेंगे। इस पोस्टर ने 2024 और 2027 के चुनावी परिदृश्य पर बड़ा प्रभाव डाला है। जानें कैसे ये पोस्टर एक बड़े राजनीतिक बदलाव का प्रतीक बन गया।

nmf-author
23 Oct 2024
( Updated: 09 Dec 2025
07:40 AM )
सत्ताईस का सत्ताधीश: क्या है अखिलेश यादव के पोस्टर के पीछे की कहानी
सत्ताईस का सत्ताधीश: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर, इस बार एक खास पोस्टर चर्चा में है, जिसे संत कबीर नगर के मेंहदावल विधानसभा से जयराम पांडे ने लगवाया है। पोस्टर में अखिलेश को संस्कृत में बधाई देते हुए लिखा गया है, "कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश?"

अखिलेश यादव का जन्मदिन 23 अक्टूबर को मनाया जाता है, और उनके समर्थक हर बार कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। इस साल का पोस्टर भी कुछ नया और चौंकाने वाला है। पोस्टर पर लिखा है, "24 में बरसा जनता का आशीष, अब सत्ताईस का सत्ताधीश कौन होगा?" इसका संदर्भ सीधे तौर पर 2027 के विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करता है। पोस्टर की भाषा और शैली यह दर्शाती है कि अखिलेश यादव को उनके समर्थक भविष्य के मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं। खास बात यह है कि पोस्टर में संस्कृत का प्रयोग किया गया है, जो भारतीय राजनीति में विरला होता है। संस्कृत में दिए गए संदेश का मतलब है कि "तुम सौ साल जीओ और तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण रहे।"
पोस्टर पर जयराम पांडे का बयान
पोस्टर लगाने वाले जयराम पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से नाराज है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा, "2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, और हम उनके लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।"

ये पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव का जन्मदिन इस प्रकार से पोस्टरों के जरिए चर्चाओं में रहा हो। 2021 में भी, विधानसभा चुनावों के पहले, "आ रहा हूं" वाले पोस्टर ने खासा ध्यान आकर्षित किया था, जो उसी जयराम पांडे द्वारा लगवाया गया था।
पोस्टर और 2027 के चुनाव:
अखिलेश यादव के समर्थक इस पोस्टर को 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी और संदेश के रूप में देख रहे हैं। यह पोस्टर न केवल अखिलेश के समर्थकों के विश्वास को दर्शाता है, बल्कि यह भी कि आने वाले वर्षों में अखिलेश यादव की राजनीतिक यात्रा कैसे आकार लेगी।

यह पोस्टर महज एक बधाई नहीं, बल्कि अखिलेश यादव की संभावित वापसी और उनके राजनीतिक भविष्य की दिशा की ओर इशारा करता है। यह पोस्टर अखिलेश यादव के समर्थकों के उत्साह और उम्मीदों का प्रतीक बन गया है, जो उन्हें एक बार फिर उत्तर प्रदेश का सत्ताधीश बनाने की कल्पना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें