Advertisement

अपने ही देश को बर्बाद करने पर तुले ट्रंप... टैरिफ दांव उल्टा पड़ा, अमेरिका में 9 लाख लोग हुए गरीब, इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

येल विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर अमेरिकियों पर बुरी तरीके से पड़ने वाला है. उनके टैरिफ दर का असर कुछ ऐसा होगा कि साल 2026 तक अमेरिका में गरीबी में जी रहे लोगों में करीब 8 लाख 75,000 हजार तक की वृद्धि हो सकती है.

अपने ही देश को बर्बाद करने पर तुले ट्रंप... टैरिफ दांव उल्टा पड़ा, अमेरिका में 9 लाख लोग हुए गरीब, इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ दर का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाकर युद्ध सा छेड़ दिया है. उन्होंने भारत और ब्राजील पर दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. एक तरीके से कहा जाए तो वह अमेरिका को अपने कार्यकाल में महान बनाने की बड़ी कोशिश में है. इसके लिए उन्होंने भारी-भरकम टैरिफ को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. ट्रंप ने दावा किया है कि इससे सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी और लोगों को बड़ा फायदा होगा. इस बीच एक यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके भारी टैरिफ से करीब 9 लाख अमेरिकी गरीब हो सकते हैं. इसके अलावा एक एजेंसी ने दावा किया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.5 प्रतिशत से बढ़कर 6.9 हुआ है. वहीं अमेरिकी टैरिफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. 

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में 9 लाख लोग गरीब होंगे 

बता दें कि येल विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर अमेरिकियों पर बुरी तरीके से पड़ने वाला है. उनके टैरिफ दर का असर कुछ ऐसा होगा कि साल 2026 तक अमेरिका में गरीबी में जी रहे लोगों में करीब 8 लाख 75,000 हजार तक की वृद्धि हो सकती है. 

अमेरिकी टैरिफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर मामूली असर पड़ेगा 

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने दावा किया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.5 से बढ़कर 6.9 प्रतिशत हुआ है. वहीं अमेरिकी टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर मामूली असर देखने को मिलेगा. इसके तहत अमेरिका को होने वाले निर्यात का भारत की जीडीपी में सिर्फ 2 फीसदी का हिस्सा है. हालांकि, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता का निवेश पर नकारात्मक असर पड़ेगा. 

लाखों नौकरियों पर पड़ेगा असर 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी बीते शुक्रवार को अमेरिका पर हमला बोलते हुए कहा कि 'उनके टैरिफ की वजह से भारत पर गहरा असर पड़ रहा है. लाखों लोगों की नौकरियां जा रही हैं.' उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि 'ट्रंप अस्थिर स्वभाव का परिचय दे रहे हैं. वह कूटनीति का आचार- व्यवहार के पारंपरिक मानकों का सम्मान नहीं करते हैं. टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए भारत को निर्यात बाजारों में विविधता लाने की काफी जरूरत है. ट्रंप को अमेरिकी शासन व्यवस्था बहुत अधिक शक्ति देती है.'

किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा रवैया नहीं अपनाया 

थरूर ने कहा कि 'ट्रंप से पूर्व अमेरिका के 44 या 45 राष्ट्रपति रह चुके हैं, लेकिन व्हाइट हाउस की ओर से इस तरह का व्यवहार कभी भी नहीं देखने को मिला, जिस तरीके से इनका व्यवहार है. 

इन क्षेत्रों में 1 लाख 35,000 नौकरियां गईं 

शशि थरूर ने बताया कि सूरत में रत्न एवं आभूषण व्यवसाय, समुद्री खाद्य विनिर्माण क्षेत्रों में 1 लाख 35,000 हजार लोगों की नौकरी चली गई. 

अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ दर लगाया 

बता दें कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ दर लगाया है. इससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत तक हो गया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें