'न्यायिक सक्रियता जरूरी, लेकिन ये न्यायिक आतंक न बन जाए', संसद और अदालत के अधिकार क्षेत्रों को लेकर बोले CJI गवई

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने शनिवार को नागपुर में मराठी भाषा में अपना भाषण दिया. अपने भाषण में गवई ने कहा आज मेरे पिता का सपना पूरा हुआ.

Author
28 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:07 AM )
'न्यायिक सक्रियता जरूरी, लेकिन ये न्यायिक आतंक न बन जाए', संसद और अदालत के अधिकार क्षेत्रों को लेकर बोले CJI गवई

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने शनिवार को नागपुर में मराठी भाषा में अपना भाषण दिया. अपने भाषण में गवई ने कहा आज मेरे पिता का सपना पूरा हुआ. लेकिन इसे देखने के लिए वो आज नहीं है. और इतना कहते ही भावुक हो गए सीजेआई. 

सम्मान समारोह में शामिल होने नागपुर पहुंचे सीजेआई

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई शनिवार को नागपुर जिला वकील संघ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने नागपुर पहुंचे. इस दौरान वह अपने पिता को याद करके भावुक हो गए. उन्होंने कहा, मेरे पिता को हमेशा लगता था कि मैं एक दिन सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनूंगा. लेकिन आज जब वह सपना पूरा हुआ है, तो वो इसे देखने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं.

सीजेआई गवई ने इस दौरान अपना भाषण मराठी में दिया. उन्होंने कहा, क्या किसी ने मेरा ऑक्सफोर्ड का भाषण पढ़ा है? मैंने उसमें कहा था कि न्यायिक सक्रियता स्थायी रूप से बनी रहेगी. यह संविधान की रक्षा और नागरिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है.

उन्होंने कहा, साथ ही मैं इस विचार का भी पक्षधर हूं कि भारतीय संविधान ने अपनी तीनों शाखाओं- विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका- की सीमाएं निर्धारित की हैं. कानून बनाना विधायिका का कार्य है. चाहे वह संसद हो या विभिन्न राज्य विधानसभाएं. कार्यपालिका से अपेक्षा की जाती है कि वह संविधान और कानून के अनुसार कार्य करे. जब कोई कानून संसद या विधानसभा की सीमा से बाहर जाकर बनाया जाए, और वह संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन करता हो तब न्यायपालिका उसमें हस्तक्षेप कर सकती है.

पिता को याद कर भावुक हुए सीजेआई 

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि न्यायपालिका को हर विषय में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. सीजेआई ने कहा, अगर न्यायपालिका हर मामले में कार्यपालिका और विधायिका के क्षेत्र में दखल देने का प्रयास करती है, तो मैं हमेशा कहता हूं- न्यायिक सक्रियता जरूरी है, लेकिन उसे न्यायिक दुस्साहस और न्यायिक आतंक में बदलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस मौके पर सीजेआई गवई भावुक हो गए. उन्होंने कहा, मेरे पिता भी कहते थे कि मैं एक दिन सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनूंगा. लेकिन यह देखने के लिए वे जीवित नहीं रहे. 2015 में उनका निधन हो गया. उनकी कमी महसूस होती है. मुझे खुशी है कि इस पल को देखने के लिए मेरी मां यहां मौजूद हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें