Advertisement

महुआ मोइत्रा को भारी पड़ा ‘I Agree’ कमेंट…भारत विरोधी पोस्ट का समर्थन करने पर देनी पड़ी सफाई, कहा- गलती हो गई

भारतीय त्योहारों के खिलाफ टिप्पणी करने वालों की हां में हां मिलाना TMC सांसद महुआ मोइत्रा को भारी पड़ गया. वह एक पोस्ट पर कमेंट कर न केवल BJP के निशाने पर आ गई बल्कि लोगों ने भी उन्हें आईना दिखा दिया.

24 Oct, 2025
( Updated: 24 Oct, 2025
04:29 PM )
महुआ मोइत्रा को भारी पड़ा ‘I Agree’ कमेंट…भारत विरोधी पोस्ट का समर्थन करने पर देनी पड़ी सफाई, कहा- गलती हो गई

अक्सर चर्चा में रहने वालीं TMC की सांसद महुआ मोइत्रा इस बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के कारण विवादों में आ गईं. महुआ ने एक ऐसे शख्स की पोस्ट पर I Agree कमेंट किया जो सोशल मीडिया पर भारतीय त्योहारों और दिवाली की तुलना बेकार उत्सव से कर रहा था. 

भारतीय त्योहारों के खिलाफ टिप्पणी करने वालों की हां में हां मिलाना TMC सांसद महुआ मोइत्रा को भारी पड़ गया. वह एक पोस्ट पर कमेंट कर न केवल BJP के निशाने पर आ गई बल्कि लोगों ने भी उन्हें आईना दिखा दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर NATE नाम के यूजर ने दिवाली, भारतीय त्योहारों और भारतीय लोगों को गंदगी कहा था. 

पोस्ट में लिखा था, बस ऐसे ही, हमने ब्रेनडेड भारतीयों को हमारे सुंदर पश्चिमी देशों को पूरी तरह खराब कर देने दिया. उनके दिवाली के बेकार उत्सवों के साथ, जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं है. पोस्ट में भारतीयों के लिए आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किया गया था. भारतीयों पर इस तरह की नस्लवादी टिप्पणी पर महुआ मोइत्रा ने I Agree लिख दिया. यानी कि मैं सहमत हूं. फिर क्या था महुआ मोइत्रा की ये ही सहमति उन्हें भारी पड़ गई और लोगों ने उन्हें चौतरफा घेर लिया. 

महुआ मोइत्रा पर BJP ने क्या कहा? 

नस्लीय कट्टरता और भारत विरोधी एजेंडे पर महुआ मोइत्रा ने कथित सहमति जताई तो BJP को भी TMC के खिलाफ मुद्दा मिल गया. BJP ने सोशल मीडिया पोस्ट कर निशाना साधा. पार्टी ने लिखा, यह वही महुआ मोइत्रा हैं जो मानती हैं कि बांग्लादेश भारत से बेहतर है और जिन्होंने कथित तौर पर लक्जरी हैंडबैग के बदले राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है. BJP ने आरोप लगाया कि TMC सांसद पहले देवी काली का वर्णन ‘मांस और शराब की देवी’ के रूप में कर चुकी हैं. 

BJP ने दावा किया, महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर नमासूद्र और मटुआ जैसे अनुसूचित जाति समुदायों के हिंदुओं का मज़ाक उड़ाया था और उनके धार्मिक प्रतीकों को ‘लकड़ी की माला’ कहकर अपमानित किया था. इसके अलावा, BJP ने TMC शासित पश्चिम बंगाल में दिवाली के दौरान आतिशबाजी करने पर महिलाओं और बच्चों पर कथित अत्याचार और काली मंदिरों पर हमले की घटनाओं का भी उल्लेख किया है. 

लोगों ने महुआ मोइत्रा को किया ट्रोल

महुआ मोइत्रा के I Agree कमेंट से लोगों में भी रोष है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके रिएक्शन पर कड़ी आपत्ति जताई. लोगों ने इसे महुआ मोइत्रा की हिंदू और भारत विरोधी सोच को बढ़ावा देने वाला करार दिया. विरोध बढ़ा तो महुआ मोइत्रा को कमेंट भी डिलीट करना पड़ा. 

I Agree कमेंट पर महुआ मोइत्रा ने दी सफाई

यह भी पढ़ें

कमेंट डिलीट करने के बाद भी महुआ मोइत्रा का विरोध नहीं रुका तो उन्हें सफाई देनी पड़ी. TMC सांसद ने कहा कि, उनका इरादा उस विदेशी के हिंदू-विरोधी पोस्ट का समर्थन करने का नहीं था, बल्कि उन्होंने गलती से ‘मैं सहमत हूँ’ उस ट्वीट पर लिख दिया जो उसके नीचे था. महुआ ने इसे गलत क्लिक और भ्रम का मामला बताया. उन्हें कहा कि, यह किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ उनकी राय का संकेत नहीं है. वह यात्रा पर थीं और समय पर ट्वीट की जांच नहीं कर सकीं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें