Advertisement

टिफिन मीटिंग, सोच में नया इनोवेशन और GST सुधार का प्रचार... BJP वर्कशॉप में PM मोदी ने सांसदों को दिया खास मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संसद भवन में भाजपा सांसदों के लिए आयोजित वर्कशॉप में हिस्सा लिया. उन्होंने जीएसटी सुधारों की सराहना की और तय किया गया कि पार्टी देशभर में इसके फायदों पर अभियान चलाएगी. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे हर विधानसभा में महीने में एक बार टिफिन मीटिंग करें ताकि जनता से सीधा संवाद हो सके.

टिफिन मीटिंग, सोच में नया इनोवेशन और GST सुधार का प्रचार... BJP वर्कशॉप में PM मोदी ने सांसदों को दिया खास मंत्र
Narendra Modi (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संसद भवन में भाजपा सांसदों के लिए आयोजित एक विशेष वर्कशॉप में हिस्सा लिया. इस वर्कशॉप के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और सांसदों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक का मुख्य फोकस जनता से सीधा संवाद, सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन और जीएसटी सुधारों के लाभों को जन-जन तक पहुंचाना रहा.

जीएसटी सुधार का करें प्रचार 

पीएम मोदी ने इस अवसर पर जीएसटी सुधारों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जीएसटी ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है और टैक्स व्यवस्था को सरल बनाया है. बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसके तहत भाजपा सांसद अब देशभर में अभियान चलाकर जनता को जीएसटी के लाभों के बारे में जागरूक करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी से छोटे व्यापारियों को लाभ मिला है और टैक्स संग्रह भी पारदर्शी हुआ है.

हर विधानसभा में टिफिन मीटिंग

सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता से सीधा संवाद ही राजनीति की असली ताकत है. उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे अपने संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा में महीने में कम से कम एक बार टिफिन मीटिंग आयोजित करें. इसका उद्देश्य है कि आम लोगों से जमीन स्तर पर जुड़ा जाए, उनकी समस्याएं सुनी जाएं और उनका समाधान खोजा जाए. पीएम मोदी ने साफ कहा कि जनता की बात सुनना ही नेता की असली जिम्मेदारी है.

सांसदों के लिए अनुशासन पर विशेष जोर

प्रधानमंत्री ने सांसदों को निर्देश दिया कि वे संसदीय समिति की बैठकों से पहले और बाद में संबंधित मंत्री और अधिकारियों से मिलकर विषयों पर पूरी जानकारी लें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों से हमेशा मर्यादित और सम्मानजनक व्यवहार करें. पीएम मोदी का मानना है कि सही जानकारी और सकारात्मक व्यवहार से न सिर्फ सांसद की छवि मजबूत होती है, बल्कि जनता को भी भरोसा मिलता है कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से काम हो रहा है.

इनोवेटिव सोच की अपील

वर्कशॉप के दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान पर भी जोर दिया. उन्होंने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि सफाई केवल पैसों से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए प्रयास और जिम्मेदारी की भावना जरूरी है. उन्होंने सांसदों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी सोच में इनोवेशन लाएं और क्षेत्रीय स्तर पर नए प्रयोग करें. पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को अलग-अलग नजरिये से समझना और उनका हल खोजना बेहद जरूरी है.

ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन गेमिंग पर चिंता

पीएम मोदी ने ग्रामीण समाज में तेजी से फैल रही ऑनलाइन गेमिंग की लत को लेकर चिंता जताई. उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे लोगों को इस विषय पर जागरूक करें. उनका कहना था कि जानकारी के अभाव में कई परिवार आर्थिक और सामाजिक नुकसान झेल रहे हैं. सांसदों को निर्देश दिया गया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इस मुद्दे पर जनजागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को सही दिशा दें.

सरकारी योजनाओं की निगरानी

प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र में लागू सरकारी योजनाओं की सही निगरानी करें. उन्होंने साफ कहा कि यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचे. पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि सांसदों को कॉरपोरेट एजेंडा को बढ़ावा देने से बचना चाहिए और पक्षपाती सवाल नहीं उठाने चाहिए.

सहयोगी दलों की भागीदारी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि सोमवार को भाजपा के सहयोगी दलों के सांसद भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी गठबंधन के सभी सांसदों को संबोधित करेंगे. इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले मॉक पोलिंग अभ्यास भी कराया जाएगा ताकि सांसद पूरी प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सकें.

बताते चलें कि पीएम मोदी की इस वर्कशॉप ने साफ संदेश दिया है कि आने वाले समय में भाजपा सांसदों का ध्यान केवल जनता से सीधा जुड़ाव, योजनाओं की पारदर्शिता और विकास पर होगा. टिफिन मीटिंग जैसे छोटे लेकिन प्रभावी प्रयास सांसदों और जनता के बीच की दूरी कम करेंगे. वहीं जीएसटी अभियान, स्वच्छता मिशन और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता जैसे कदम सरकार की छवि को और मजबूत बनाएंगे.

यह वर्कशॉप सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि आने वाले समय की राजनीतिक दिशा का संकेत है. पीएम मोदी का यह संदेश साफ है कि जनता से जुड़कर ही राजनीति मजबूत होगी और भारत विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें