Advertisement

झारखंड में छठ पर्व के दौरान दर्दनाक हादसा, सोन नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

घटना ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है। गोताखोरों की टीम ने अंकुश पासवान (22) निवासी शेरघाटी (बिहार) और आदर्श चंद्रवंशी (22) निवासी इटवा, नवीनगर (बिहार) के शव बरवाडीह गांव के सामने सोन नदी से बरामद किए, जबकि रजनीश चंद्रवंशी (23) निवासी पोखराही का शव डूमरहत्था गांव के समीप मिला।

Author
27 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:54 PM )
झारखंड में छठ पर्व के दौरान दर्दनाक हादसा, सोन नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में छठ पर्व के खरना स्नान के दौरान सोन नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सोमवार को तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटना से इलाके में मातम का माहौल है. 

सोन नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

बताया गया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास पांच युवक शनिवार की शाम को खरना स्नान के लिए सोन नदी में उतरे थे, तभी वे गहरे पानी में चले गए. इनमें से दो युवक किसी तरह बाहर आने में सफल रहे, जबकि तीन युवक डूब गए. ग्रामीणों ने तत्काल शोर मचाया और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, सीओ पंकज कुमार और दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन युवकों का पता नहीं चला.

तीनों के शव बरामद, मृतकों की हुई पहचान

सोमवार की सुबह प्रशासन की निगरानी में फिर से ऑपरेशन शुरू हुआ तो तीनों के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान बिहार के शेरघाटी निवासी अंकुश पासवान (22), औरंगाबाद जिले के नवीनगर के इटवा निवासी आदर्श चंद्रवंशी (22), और पोखराही गांव के रजनीश चंद्रवंशी (23) के रूप में की गई है. ये सभी पलामू में एक रिश्तेदार के यहां छठ पर्व पर आए थे. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.

घटना के बाद से पोखराही गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान नदी या तालाब में नहाते समय सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें. जिले में कई स्थानों पर छठ घाटों पर सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर गोताखोरों को तैनात किया गया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें