Advertisement

'खुद जमानत पर घूमने वाले मुझे जेल भेजने की धमकी दे रहे...', राहुल गांधी के बयान पर CM हिमंत ने ललकारा

असम के चायगांव में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि असम के सीएम जेल जाएंगे, अब इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें जवाब दिया है.

Author
16 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:17 AM )
'खुद जमानत पर घूमने वाले मुझे जेल भेजने की धमकी दे रहे...', राहुल गांधी के बयान पर CM हिमंत ने ललकारा

असम में अपनी रैली में राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ आरएसएस नफरत, बांटने और लड़ाने की विचार और एक तरफ कांग्रेस जिसकी नफरत मिटाने की विचारधारा है. 

जेल जाएंगे हिमंत बिस्वा सरमा - राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज जो असम में हो रहा है वही पूरे देश में हो रहा है. यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं, लेकिन जब आप उनकी आवाज सुनेंगे, उनकी आंखों में देखेंगे, तो आपको उसके पीछे डर दिखेगा. वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते हैं, लेकिन उनके दिल में डर है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि एक दिन कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल में डाल देंगे. उन्हें अपने सारे भ्रष्टाचार का हिसाब असम की जनता को देना होगा."

आगे राहुल गांधी ने कहा, "मैं जो बोलता हूं, वो होता है. मैंने कोविड, नोटबंदी, गलत GST के समय जो बोला, उसका नतीजा सबको दिखा. मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे. ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी. ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है. ये व्यक्ति 24 घंटा असम की जमीन चोरी करता है- कहीं सोलर पार्क के नाम पर, कहीं रिसॉर्ट के बहाने- और ये बात असम का बच्चा-बच्चा जानता है."

हिमंत ने राहुल गांधी पर कसा तंज 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी असम आते हैं और मुझे जेल भेजने की बात करते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि वह खुद जमानत पर बाहर हैं."

एक्स पर पोस्ट कर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा- यही यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा, लेकिन हमारे नेता जी यह कितनी आसानी से भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, राहुल जी. आज के दिन असम की मेहमाननवाजी का आनंद लें."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें