Advertisement

8 साल में योगी सरकार के वो 4 फ़ैसले, जिसने यूपी को बदल के रख दिया

योगी राज के चार बड़े फ़ैसले, जिसने यूपी के विकास में एक नया अध्याय जोड़ा, यही वजह है कि जनता का भरोसा सीएम योगी पर बढ़ा है, विस्तार से जानिए पूरी खबर

Author
27 Mar 2025
( Updated: 05 Dec 2025
09:42 PM )
8 साल में योगी सरकार के वो 4 फ़ैसले, जिसने यूपी को बदल के रख दिया

2017 में यूपी की सत्ता संभालने वाले योगी आदित्यनाथ अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। पिछले आठ साल में सीएम योगी ने ऐसे-ऐसे फ़ैसले लिए, जिनसे यूपी की दिशा और दशा बदल गई। आज हम आपको योगी सरकार के 8 सालों के 4 ऐसे फ़ैसले बताएंगे, जिनसे उनकी छवि एक कुशल सीएम के रूप में जनता के सामने आई। वैसे तो इन 8 सालों में सैकड़ों उपलब्धियां हैं, लेकिन आज हम केवल 4 फ़ैसलों और उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।

1. महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी

जिस प्रदेश में एक वक्त लड़कियों को छेड़ने वाले लड़कों के बारे में कहा जाता था कि "लड़के हैं, गलती हो जाती है", उस उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने सत्ता संभालने के साथ ही ऐलान किया कि जो भी बेटियों को छेड़ेगा, उसका हिसाब अगले चौराहे पर कर दिया जाएगा। एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन, महिला पीएसी बटालियन का गठन, मिशन शक्ति जैसे अभियान शुरू करना, सीएम योगी के सबसे बड़े फ़ैसलों में से एक था।

2. अपराधियों की कमर तोड़ी

यूपी में एक समय माफ़ियाओं का राज था, ज़िले बंटे हुए थे माफ़ियाओं को गुंडई करने के लिए, लेकिन योगी ने आकर अपराधियों और माफ़ियाओं पर सख्त एक्शन लिया। यूपी के सात जिलों में पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था की गई, एनकाउंटर में कई बड़े अपराधी मारे गए, हज़ारों घायल हुए, और पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक के माफ़ियाओं में ख़ौफ़ पैदा हुआ। उनका नेटवर्क तोड़ा गया और क़ानून व्यवस्था बेहतर हुई।

3. सनातन संस्कृति और योगी

अयोध्या, काशी, मथुरा, संभल, या फिर प्रयागराज, हर जगह सीएम योगी ने सनातन संस्कृति का परचम लहराया। इसका असर यह हुआ कि यूपी पर्यटकों की पहली पसंद बन गया। 2024 में यूपी में 64 करोड़ 90 लाख पर्यटक और श्रद्धालु आए, जिनमें दुनियाभर से लोग शामिल थे। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे, और महाकुंभ में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला।

4. विकास के रास्ते पर यूपी

योगी सरकार के इन आठ सालों में यूपी में 6 एक्सप्रेसवे शुरू हुए, 11 पर काम चल रहा है, जेवर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, और यूपी देश का सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य बन चुका है। 8 सालों में 80 मेडिकल कॉलेज बने, जिनमें से 44 सरकारी और 36 निजी मेडिकल कॉलेज हैं।

ये थे चार बड़े फ़ैसले, जिन्होंने सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी के विकास में एक नया अध्याय जोड़ा। यही वजह है कि जनता का भरोसा सीएम योगी पर बढ़ा है।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें