Advertisement

'ये उनके मन की बात…', PM मोदी ने फिर की मेलोनी की तारीफ, बताया 'नारीत्व' की मिसाल

पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा “आई एम जॉर्जिया: माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स” की प्रस्तावना लिखी है. इस किताब को मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण से प्रेरित बताया है.

Author
29 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:20 AM )
'ये उनके मन की बात…', PM मोदी ने फिर की मेलोनी की तारीफ, बताया 'नारीत्व' की मिसाल
PM Meloni/PM Modi (File Photo)

पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा “आई एम जॉर्जिया: माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स” की प्रस्तावना लिखी है. इस किताब को मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण से प्रेरित बताया है. उनकी आत्मकथा का भारतीय संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

प्रस्तावना में पीएम मोदी ने लिखा कि इस किताब के लिए भूमिका लिखना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है. उन्होंने मेलोनी को “एक सच्ची देशभक्त और उत्कृष्ट समकालीन नेता” बताते हुए उनके प्रति “सम्मान, प्रशंसा और मित्रता” व्यक्त की.

प्रस्तावना में पीएम मोदी ने साझा किया अनुभव

रूपा पब्लिकेशंस द्वारा लॉन्च की जा रही किताब “आई एम जॉर्जिया – माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स” की प्रस्तावना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने लिखा कि पिछले 11 वर्षों में उन्होंने कई विश्व नेताओं से मुलाकात की है, जिनकी जीवन यात्राएं अलग-अलग होते हुए भी हमेशा किसी बड़े उद्देश्य को दर्शाती हैं.

मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री मेलोनी का जीवन और नेतृत्व हमें इन शाश्वत सत्यों की याद दिलाता है. भारत में इस किताब को एक उत्कृष्ट समकालीन राजनीतिक नेता और सच्ची देशभक्त की ताज़ा कहानी के रूप में सराहा जाएगा. दुनिया के साथ समान स्तर पर जुड़ते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने में उनका विश्वास हमारे मूल्यों से मेल खाता है.”

पीएम मोदी ने मेलोनी की प्रशंसा करते हुए उनकी यात्रा को “प्रेरणादायक और ऐतिहासिक” बताया और विश्वास जताया कि यह किताब भारतीय पाठकों को गहराई से प्रभावित करेगी.

किताब की प्रस्तावना में नारीत्व का उत्सव- पीएम 

प्रधानमंत्री मोदी ने किताब की प्रस्तावना में नारीत्व के उत्सव को केंद्रीय विषय बताया और इसे एक “गहरा व्यक्तिगत” आत्मकथात्मक वृत्तांत के रूप में सराहा. उन्होंने “मातृत्व, राष्ट्रीय पहचान और परंपरा” की रक्षा के लिए जॉर्जिया मेलोनी की प्रशंसा की.

मोदी ने लिखा, “हम विरासत की रक्षा, समुदाय की मजबूती और नारीत्व को मार्गदर्शक शक्ति के रूप में मनाने जैसी साझा सभ्यतागत प्रवृत्तियों से बंधे हैं. हमारे राष्ट्र परंपराओं के प्रति सम्मान और आधुनिकता को अपनाने की भावना से जुड़े हुए हैं. यही प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ मेरी व्यक्तिगत मित्रता का आधार है.”

भारत-इटली संबंधों का उल्लेख करते हुए पीएम ने बताया कि मेलोनी ने सितंबर 2022 में चुनाव जीतने के कुछ महीनों बाद, मार्च 2023 में भारत की राजकीय यात्रा की थी. यह यात्रा पांच साल में पहली उच्चस्तरीय इतालवी यात्रा थी और इसके परिणामस्वरूप द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाया गया.

किताब का अमेरिकी संस्करण हो चुका है लॉन्च

आपको बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा “आई एम जॉर्जिया- माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स” एक बेस्टसेलर रही है. इसका मूल संस्करण 2021 में प्रकाशित हुआ था, जब मेलोनी इटली में विपक्ष की नेता थीं. मात्र एक साल बाद उन्होंने इतिहास रचते हुए देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया.

जून 2025 में इस आत्मकथा का अमेरिकी संस्करण लॉन्च किया गया. इसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जारी किया. लॉन्च के दौरान उन्होंने मेलोनी की “वर्किंग क्लास” पृष्ठभूमि का विशेष रूप से दो बार उल्लेख किया और इस किताब को “देशभक्ति की उस लहर की अनफ़िल्टर्ड कहानी” बताया, जिसने मेलोनी को सशक्त नेतृत्व की राह पर आगे बढ़ाया.

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें