ये हैं सोशल मीडिया के Santa Clause, जो फॉलोवर्स को देते हैं बेशकीमती तोहफे और खुशी!

Mohit Pahal: सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अपनी लाइफस्टाइल, मस्ती और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन एक ऐसा लड़का भी है जिसने सोशल मीडिया को एक सकारात्मक और अद्वितीय तरीके से उपयोग करना शुरू किया है। इस लड़के का नाम है मोहित पहल, और लोग उन्हें प्यार से सोशल मीडिया का सांता क्लॉज कहते हैं।

Author
07 Mar 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:35 PM )
ये हैं सोशल मीडिया के Santa Clause, जो फॉलोवर्स को देते हैं बेशकीमती तोहफे और खुशी!
Google
Mohit Pahal: हरियाणा का एक लड़का जिसे लोग चैलेंज मैन कहते हैं। इंस्टाग्राम पर उसके दिए चैलेंज को भी पूरा करता है उसपर गिफ्ट की बारिश हो जाती है. उसके फॉलोवर्स की तादाद विराट कोहली के फॉलोवर्स बढ़ने की तादाद से भी तेज है। सिर्फ 10 दिन में करीब 7 लाख फॉलोवर्स हो गए। और सिर्फ डेढ़ महीने में करीब 3 मिलियन यानि तीस लाख के करीब फॉलोवर्स होने वाले है। 
 

कौन हैं मोहित पहल ? 

एक गांव का लड़का जिसे लोग सोशल मीडिया का सांता क्लॉज कहकर पुकारने लगे हैं। नाम है मोहित पहल... जिस उम्र में लोग घर परिवार बसाकर एक अच्छी जिन्दगी की तरफ बढ़ रहे होते हैं, उसी उम्र में मोहित लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने के इरादे से निकल पड़े है। जो लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों के पास मोहित खुद जाते हैं उन्हें अपनी तरफ से कोई ना कोई छोटा मोटा तोहफा देते हैं। और फिर खिलखिलाते चेहरे की तस्वीर उतारकर उसे अपने एलबम में संजो लेते हैं। 

मोहित पहल का अनोखा सफर 

गिफ्टमैन मोहित पहल की कहानी की शुरुआत हुई दिसंबर 2024 से उनके किसी दोस्त को एक हाथ घड़ी की जरूरत पड़ी।  उसने मोहित से कहा वो उन्ही की तरह एक घड़ी खरीदना चाहता है. मोहित ने फौरन अपनी महंगी घड़ी उतारकर अपने दोस्त को दे दी। उस दिन अपने दोस्त के चेहरे की मुस्कुराहट देखकर जो मोहित को खुशी और तसल्ली मिली उसने उनकी लाइफ बदल दी। एक वो तारीख थी जिस दिन से मोहित भारत के कोने कोने में लोगों की इसी तरह मदद करने निकल पड़े. वो भी अपने पैसों से मोहित के एक मुहिम में उनका परिवार भी उनका साथ दे रहा है।उनकी पत्नी ने उन्हें मोटिवेट किया और माता-पिता ने भी  मोहित खुद भी एक पिता है।  लेकिन उनका मानना है कि आज जो लोगों के चेहरे पर खुशी बांट रहे हैं कल जब उनके बच्चे बड़े होंगे तो उन्हें भी देखकर अच्छा लगेगा।  


मोहित पहल ने सुख सुविधाएं छोड़ दी है और अब इस ट्रैवलर को ही अपना आशियाना बना लिया है।  इस ट्रैवलर से पूरे हिन्दुस्तान के सफर पर निकल पड़े है।  इसी में सोना और इसी में रहना होता है कई बार तो 24-24 घंटे तक ड्राइविंग सीट पर बैठनी पड़ जाती है।  लेकिन जब आंखों में सपने बड़े पल रहे हों, तो छोटी मोटी परेशानियां हौसला तोड़ नहीं सकती। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें