चिनाब ब्रिज से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन में होगी जबरदस्त सिक्योरिटी, हर कोच में तैनात होंगे मशीन गन लिए कमांडो

6 जून को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. बता दें कि ट्रेन में सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है. इनमें हर एक कोच में 2 सिक्योरिटी कमांडो कई खतरनाक हथियारों के साथ तैनात होंगे.

चिनाब ब्रिज से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन में होगी जबरदस्त सिक्योरिटी, हर कोच में तैनात होंगे मशीन गन लिए कमांडो

दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज और अंजनी पुल का उद्घाटन पीएम मोदी ने कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने इस पुल से गुजरने वाली कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि इस पुल से अब जम्मू से कटरा तक की दूरी सिर्फ 3 घंटे में ही तय की जा सकेगी, जहां पहले यह दूरी 7 से 8 घंटे की थी. वहीं सरकार ने इस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विशेष रूप से स्पेशल कमांडो तैनात करने का फैसला किया है. दरअसल, यह क्षेत्र सुरक्षा लिहाज से थोड़ा संदिग्ध है. जिसकी वजह से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

पीएम मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी 

6 जून 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. जानकारी के लिए बता दें कि यह यात्रा कुल 272 किलोमीटर की होगी, जो उधमपुर-बारामूला-श्रीनगर रेल परियोजना का हिस्सा है. इस ट्रेन के जरिए देश के कई अन्य राज्यों को भी जोड़ने का एक ऐतिहासिक कदम है. 

वंदे भारत ट्रेन में तैनात होंगे स्पेशल कमांडो

हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को देखते हुए सरकार ने इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. ऐसे में आतंकी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चिनाब पुल से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी स्पेशल कमांडो तैनात करने का फैसला किया है. ट्रेन के प्रत्येक कोच में दो-दो कमांडो तैनात होंगे. इनमें सुरक्षा में तनाव सभी कमांडो बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और अन्य हाइटेक गैजेट्स लिए तैनात होंगे. ताकि लोगों का यहां के प्रति भरोसा बढ़ और लोक सुरक्षा महसूस कर सकें. सरकार कश्मीर घाटी में फिर से पर्यटन को बहाल करना चाह रही है, लेकिन लोगों के मन में अभी भी डर बना हुआ है. 

सुरक्षाबलों ने किया सैन्य अभ्यास

बीते 16 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर ट्रेन की सुरक्षा को लेकर अभ्यास किया था. इसका उद्देश्य आतंकी खतरों से निपटने के लिए था. NSG ने रेलवे और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को रोकने की रणनीति पर काम किया. 

ट्रेन में कौन-कौन सी खास सुविधाएं होंगी मौजूद

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में कई तरह की खास सुविधाएं दी गई है. यह ट्रेन हिमालय की कठिन परिस्थितियों के अनुसार माइनस 20 डिग्री टेंपरेचर में भी सुचारू रूप से चलेगी. इसे उसी हिसाब से डिजाइन की गई है. इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, हीटिंग सिस्टम और एंटी-स्मॉल लेयर जैसी हाइटेक सुविधाएं हैं. सभी यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अलग प्रोटोकॉल लागू किया गया है. 

अन्य स्टेशनों पर भी खास सुरक्षा व्यवस्था 

बता दें कि जितनी सुरक्षा वंदे भारत ट्रेन में दी गई है, उतनी ही सुरक्षा का खास ख्याल उन स्टेशनों पर भी रखा गया है. जहां से यह ट्रेन गुजरेगी. इनमें कटरा, रियासी, संगलदान, बा निहाल, काजीगुंड, अनंतनाग, श्रीनगर के अलावा अन्य पर सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है. इस ट्रेन से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और व्यापार पर्यटन को भी बड़ा इजाफा होगा. किसी भी तरह की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य पुलिस और रेलवे पुलिस पूरी तरीके से तैयार है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें