Advertisement

UP को आतंकी हमलों से दहलाने की थी तैयारी... गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस शहजाद ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के रामपुर से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए जासूस शहजाद ने ATS द्वारा पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए है. उसने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर आतंकी हमले तैयारी थी.

UP को आतंकी हमलों से दहलाने की थी तैयारी... गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस शहजाद ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद देश से गद्दारी करने वालों के नेटवर्क का भारतीय खुफिया एजेंसी लगातार भंडाफोड़ कर रही है. इसके तहत हाल ही में तीन राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से अब तक 11 पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी हुई है. इन सभी जासूसों को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि देश से गद्दारी के लिए इन आरोपियों ने किस-किस से हाथ मिलाया है. इन जासूसों में से एक है उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार हुआ शहजाद. जिसे उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधी जांच एजेंसी यानी ATS ने गिरफ्तार किया था. ATS और यूपी पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी शहजाद ने चौंकाने वाले खुलासे किए है. जिसमें यह पता चला है कि यूपी में कई जगहों पर आतंकी हमले की बड़ी तैयारी थी. 

यूपी को दहलाने की थी तैयारी

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने वाला आरोपी शहजाद ने ATS की पूछताछ में कई बातें कबूल की है. उनके कबूला है कि उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर आतंकी हमला की तैयारी की जा रही थी, जिसे आने वाले दिनों में अंजाम दिया जाना था. पूछताछ में इस बात का भी पता चला है कि शहजाद पाक खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करता था. जो देश के तमाम हिस्सों में काफी सक्रिय था. शहजाद ने अपने काम के तरीके और किन महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई, इस बारे में ATS को बताया है. वही उसका जासूसी के आरोप में हरियाणा से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी कनेक्शन सामने आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत दानिश जिससे ज्योति की दोस्ती थी, उसी ने शहजाद को पाकिस्तान का वीजा दिलाया था. 

कैसे शहजाद ने कबूला जुर्म

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की बात एटीएस द्वारा पूछताछ में शहजाद ने कबूल की है. कोर्ट ने शहजाद की 31 में तक न्यायिक रिमांड दी थी. इस दौरान कड़ी पूछताछ में कई अहम बातें निकलकर सामने आ रही है. यूपी एटीएस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पहले तो शहजाद ने पूछताछ में कई सवालों का जवाब देने से इनकार करता रहा लेकिन जब कॉल डिटेल और चैट एटीएस की टीम ने उसे दिखाया तब उसने व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने की बात कबूली. पूछताछ में उसने अपने घर के सभी सदस्यों के बारे में भी बताया, उनसे कहा कि पाक खुफिया एजेंसी के कहने पर ही कॉस्मेटिक और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तस्करी का काम शुरू किया था. उसने इस बात को भी स्वीकारा कि पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले एजेंटों को पैसा उपलब्ध करवाता था. शहजाद से अधिक पूछताछ, जानकारी और साक्ष्य जुटाने के लिए ATS कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की अर्जी देने की तैयारी में है, फिलहाल शहजाद 31 मई तक रिमांड पर है.

यूपी में एजेंटों की भर्ती करवाता था शहजाद

पूछताछ में जासूस शहजाद ने यह बोलकर सबसे ज्यादा चौंकाया कि उसने अपने कई परिचितों को अच्छी खासी रकम देने का वादा कर अपनी जाल में फंसाया, जो उसे खुफिया जानकारी जुटाने में मदद करते थे. इन लोगों ने अपने-अपने जिलों में आर्मी छावनी के इलाकों में चाय-समेत अन्य खाने-पीने की दुकान वालों से संपर्क कर रखा था. शहजाद से मिली जानकारी के बाद अब एटीएस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह दुकानदार कौन है और किस-किस तरह की जानकारी इन्होंने इन एजेंटों को दी है. हालांकि शहजाद ने इस बात को जोर देने के बावजूद नहीं बताया कि उसे खुफिया जानकारी देने के लिए कब-कब और कितने पैसे मिले. उसने यह जरूर बताया कि छोटी रकम पाक एजेंसियों के अन्य एजेंटों के जरिए खाते में आई, कई मौके पर उसे नकद रुपए भी मिले. जिस देश में पहले तमाम जासूसों तक पहुंचाया गया. 

हनीट्रैप से जुड़े मामले का पता लगा रही ATS

शहजाद से पूछताछ में एटीएस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह हनीट्रैप का शिकार होकर दुश्मन देश पाकिस्तान को खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में पकड़े गए लोगों के संपर्क में तो नहीं था, क्योंकि इस मामले में फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मचारी रविंद्र कुमार और कानपुर ऑर्डिनल फैक्ट्री का कर्मचारी विकास कुमार भी शामिल है. जिससे ISI एजेंट ने अपना नाम नेहा शर्मा बताकर दोस्ती की और फैक्ट्री में तैयार हो रहे सेना के गोला बारूद की जानकारी ली थी. 

बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत में ऑपरेशंस सिंदूर के तहत पाकिस्तान की आतंकी ठिकानों को तबाह तो कर दिया लेकिन देश के अंदर गद्दारी करने वालो के खिलाफ अब खुफिया एजेंसियों ने मुहिम छेड़ी हुई है. इसमें आये दिन गिरफ्तारियां  हो रही है और इन आरोपियों से पूछताछ में बड़ी साजिशों का भी पर्दाफाश हो रहा है.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें