Advertisement

'कुंभ में भी तो भगदड़ हुई थी...', बेंगलुरु हादसे पर CM सिद्धारमैया का अजीबोगरीब बयान, KSCA को ठहराया जिम्मेदार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए KSCA को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी.

Author
04 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:18 AM )
'कुंभ में भी तो भगदड़ हुई थी...', बेंगलुरु हादसे पर CM सिद्धारमैया का अजीबोगरीब बयान, KSCA को ठहराया जिम्मेदार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए KSCA को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी. 

यह एक अप्रत्याशित हादसा - सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए KSCA को जिम्मेदार ठहराया है. सिद्धारमैया ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह एक अप्रत्याशित हादसा है . इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. 

इस घटना की जानकारी देते हुए सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन ने विक्ट्री परेड का आयोजन किया था. किसी ने भी इस तरह के हादसे की कल्पना नहीं की थी. लेकिन 35 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम के बाहर 3-4 लाख लोगों की भीड़ जमा हो गई.

चिन्नास्वामी भगदड़ की तुलना महाकुंभ भगदड़ से की

सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि मैं इस घटना पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता हूं. बीजेपी इसपर राजनीति कर रही है. महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी. लेकिन ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम में इस कार्यक्रम को आयोजित किया था. हमने इसकी परमिशन दी थी. विधानसभा के बाहर भी  लोग जमा हुए थे. लेकिन वहां कोई हादसा नहीं हुआ. इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन जिम्मेदार है.

सीएम सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में लिखा, इस हादसे के दर्द ने जीत की खुशी को भी फीका कर दिया है. बता दें कि यह घटना बुधवार शाम उस समय हुई, जब हजारों प्रशंसक RCB की बहुप्रतीक्षित आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए थे. पहले से ही भीड़ प्रबंधन को लेकर चिंताएं थीं, लेकिन अत्यधिक भीड़ ने भगदड़ जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे 11 की मौत हो गई.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें