AI से बने प्रेमानंद महाराज के आपत्तिजनक फोटो पर मचा बवाल, आश्रम ने दी चेतावनी, संत समाज ने भी दर्ज कराया विरोध

अगर बात करें AI से बने इस वायरल फोटो की तो इसमें प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम में लेटे हुई दिखाई दे रहे है. वहीं, राधा रानी उनकी सेवा करती हुई दिखाई दे रही है.

Author
20 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:52 PM )
AI से बने प्रेमानंद महाराज के आपत्तिजनक फोटो पर मचा बवाल, आश्रम ने दी चेतावनी, संत समाज ने भी दर्ज कराया विरोध

प्रेमानंद महाराज की एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है, जिससे लेकर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित गौतम ऋषि आश्रम में संत-महंतों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वायरल फोटो को लेकर चर्चा हुई और संत समाज ने एक स्वर में उनका विरोध किया.

प्रेमानंद महाराज की फोटो पर मचा बवाल

संतों ने इससे ब्रज की परंपरा और श्रद्धा के विपरीत इस प्रकार की छवि बनाना निंदनीय बताया. उन्होंने फोटो बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और परिषद ने केली कुंज आश्रम प्रबंधन और प्रेमानंद महाराज के शिष्यपरिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया, तो साधु समाज स्वयं मोर्चा संभालेगा.

फोटो वायरल करने वाले पर होगी कार्रवाई

हालांकि, प्रेमानंद महाराज के आश्रम की ओर से इस वायरल फोटो का खंडन किया गया है और इसे AI का दुरुपयोग बताया गया. साथ ही आश्रम ने इसे प्रेमानंद महाराज की छवि खराब करने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया. आश्रम के संत नवल नगरी से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी बगैर अनुमति के प्रेमानंद महाराज की फोटो, ऑडियो या वीडियो का इस्तेमाल करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. कई यूज़र्स ने इसे "अंधभक्ति की पराकाष्ठा" बताते हुए आलोचना की है, वहीं कुछ ने इसे "घोर अपमानजनक और पापपूर्ण" बताते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया है.

क्यों है वायरल फोटो पर विवाद

अगर बात करें इस AI जेनरेटेड वायरल फोटो की, तो इसमें प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम में लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और राधा रानी उनकी सेवा करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को लेकर संत समाज और भक्तों ने गंभीर विरोध दर्ज कराया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें