Advertisement

‘रांची में IIT नहीं..’ सैम पित्रोदा अपने झूठे दावे पर बुरे फंसे, सरकार ने कर दिया फैक्ट चेक

शिक्षा मंत्रालय ने सैम पित्रोदा के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि IIT रांची के छात्रों से डिजिटल संवाद के दौरान किसी ने हैकिंग करके आपत्तिजनक वीडियो चला दिया था. शिक्षा मंत्रालय ने सैम पित्रोदा के बयान को झूठा और भ्रामक करार देते हुए कहा कि रांची में IIT नाम का कोई संस्थान ही नहीं है

nmf-author
28 Feb 2025
( Updated: 08 Dec 2025
09:15 PM )
‘रांची में IIT नहीं..’ सैम पित्रोदा अपने झूठे दावे पर बुरे फंसे, सरकार ने कर दिया फैक्ट चेक
मैदान में आना। बार बार मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ फैलाना राहुल गांधी के खासम खास सैम पित्रोदा की मानों आदत सी हो गई है।लेकिन इस बार सैम पित्रोदा ने मोदी  सरकार के एक मंत्रालय को लेकर ऐसा झूठ फैलाया। कांग्रेसी भी हाथ जोड़ने को मजबूर हो गए। क्योंकि मोदी सरकार ने एक झटके में देश के सामने सैम पित्रोदा की घिनौनी चाल को बेनक़ाब कर दिया। दरअसल सैम पित्रोदा ने 22 फ़रवरी को दावा किया था कि 22 फरवरी को वो रांची IIT में सैंकड़ों छात्रों को संबोधित कर रहे थे। तभी किसी ने हैकिंग करके कार्यक्रम उनके भाषण को बाधित कर दिया और वहां अश्लील वीडियो चलाए जाने लगे।


जैसे ही सैम पित्रोदा का ये बयान वायरल हुआ। राजनीति में कोहराम मच गया। क्योंकि इस तरह का IIT को बदनाम करने और झूठा आरोप लगाने का मामला बेहद गंभीर हो जाता है अब ऐसे में सैम पित्रौदा ने उस वक्त कांग्रेस की किरकिरी करवाई। जब मोदी सरकार ने सैम पित्रोदा का झूठ ना सिर्फ़ पकड़ा। बल्कि झूठ की परतें भी खोलकर रख दी। सैम पित्रोदा को बेनकाब ही कर दिया। शिक्षा मंत्रालय ने पहले तो सैम पित्रोदा के बयान को सिरे से खारिज किया। और फिर पित्रोदा के दावों का फैक्ट चैक भी किया। जिसमें सैम पित्रोदा का दावा झूठा बताया गया। और कहा गया कि "रांची में IIT नाम का कोई संस्थान ही नहीं है तो फिर वहां भाषण देने की बात कहां से आई ?, इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है अगर किसी ने संस्थान को बदनाम करने की कोशिश की, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

अब सोचिए सैम पित्रोदा की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओें में गिनती होती है। जिन्हें एक तरीके गांधी परिवार का सलाहकार तक कहा जाता है। क्योंकि राहुल गांधी कुछ भी ज्ञान देने हैं। सैम पित्रोदा उसे एक्सप्लेन करने मैदान में आ जाते हैं। अब जब सैम पित्रौदा जैसे नेता झूठ फैलाकर कुछ भी बयानबाजी कर जाएंगे।तो सोच ही लीजिए राहुल गांधी या फिर पूरे गांधी परिवार को क्या ही सलाह देते होंगे। खैर अब सैम पित्रोदा पर एक्शन की बात कही जा रही है शिक्षा मंत्रालय जल्द कदम उठाते हुए सैम पित्रोदा के खिलाफ एक्शन ले सकता है। खैर सैम पित्रोदा का झूठ फैलाना और विवादित बयान देकर माहौल बनाने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर एक ऐसा बयान दिया था जिससे ना सिर्फ विवाद खड़ा हुआ बल्कि कांग्रेस चारों तरफ से फंस गई थी। क्योंकि सैम पित्रोदा ने कहा था। "मुझे नहीं लगता कि चीन से कोई खतरा है।मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि अमेरिका की प्रवृत्ति दुश्मन को परिभाषित करने की है। मेरा मानना है कि सभी देशों के लिए सहयोग करने का समय आ गया है, टकराव का नहीं।

हैरानी की बात तो ये है कि जब सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस घिरी तो तुरंत पित्रोदा से किनारा कर  लिया। और छूटते ही कहा वो उनका निजी बयान है
लेकिन ये सिर्फ एक दो मौके नहीं हैं जब सैम पित्रोदा की जुबान फिसली हो ।और वो अपने बयानों से कांग्रेस को मुसीबत में लेकर गए हों। पुलवामा को लेकर भी सैम पित्रोदा ने गलत बयानबाजी की थी। शहीदों का अपमान करते हुए और कह दिया था इस हमले में 8 लोग शामिल थे ना कि पाकिस्तान। इसके बाद पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश में नॉर्थ ईस्ट के लोगों की तुलना चीन के लोगों से कर दी थी।लेकिन इस बार तो उन्होंने ऐसा झूठ फैलाया है। जिससे ना सिर्फ कांग्रेस फंसती नजर आ रही है।बल्कि सैम पित्रोदा की सलाखो के पीछे पहुंचने की उलटी गिनती होती भी दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें