Advertisement

मुंबई के विकास पर अब कोई समझौता नहीं: सीएम देवेंद्र फडणवीस

सीएम फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ कोस्टल रोड पर साइकिलिंग और वॉकिंग ट्रैक का उद्घाटन किया. यह सड़क शुक्रवार से चौबीसों घंटे आम जनता के लिए खुली रहेगी.

Author
15 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:20 AM )
मुंबई के विकास पर अब कोई समझौता नहीं: सीएम देवेंद्र फडणवीस
CMO Maharashtra_Twitter

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि अब मुंबई के विकास में किसी भी तरह की देरी या समझौता नहीं किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने शहर के ट्रैफिक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में एक स्थान से दूसरे स्थान तक 59 मिनट में यात्रा करने का सपना अब दूर नहीं है. उन्होंने कहा, "इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक परिवहन की बेहतर व्यवस्था करनी होगी."

एसी लोकल ट्रेनों की सौगात जल्द

फडणवीस ने यह भी बताया कि मुंबई को जल्द ही बंद दरवाजों वाली एसी लोकल ट्रेनें मिलने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही इस संबंध में घोषणा करेंगे.  उन्होंने आगे कहा "जो काम आज हो रहा है, वह कल ही हो जाना चाहिए था. हम ज़रूर कुछ पीछे रह गए थे, लेकिन अब हमने रफ्तार पकड़ ली है और यह गति हम धीमी नहीं होने देंगे," 

कोस्टल रोड पर चौबीसों घंटे होगी आवाजाही

सीएम फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ कोस्टल रोड पर साइकिलिंग और वॉकिंग ट्रैक का उद्घाटन किया. यह सड़क शुक्रवार से चौबीसों घंटे आम जनता के लिए खुली रहेगी.

हालांकि, उन्होंने युवाओं को कोस्टल रोड पर स्टंट या तेज़ ड्राइविंग से बचने की चेतावनी दी.उन्होंने कहा "सड़क पर CCTV कैमरे लगे हैं, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,

दक्षिण एशिया का पहला घुमावदार केबल-स्टेड ब्रिज उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने दक्षिण एशिया के पहले घुमावदार केबल-स्टेड ब्रिज का भी उद्घाटन किया, जो ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ता है. यह ब्रिज पूर्वी उपनगरों को विले पार्ले जैसे पश्चिमी उपनगरों से जोड़ता है.

बीकेसी की भीड़ होगी कम 

फडणवीस ने कहा कि यह ब्रिज बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) की ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए प्रस्तावित छह निकास परियोजनाओं में से एक है. इनमें से पांच परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं और छठी परियोजना इस साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी.

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (MMRDA) को हर साल कम से कम 50 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क शुरू करने का लक्ष्य रखना चाहिए, ताकि शहर का ट्रैफिक बोझ कम हो और यातायात अधिक सुगम बने.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें