Advertisement

...तो सीएम सिद्धारमैया की बनी रहेगी कुर्सी, कर्नाटक में चेहरा बदलने की अटकलों पर सुरजेवाला का आया बयान

कर्नाटक कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व के बदलाव को लेकर चल रही उथल-पुथल पर पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 'पार्टी की तरफ से कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है. वह केवल विधायकों और सांसदों से उनके क्षेत्रों में किए गए कार्यों की जानकारी ले रहे हैं. आज साफ कर रहा हूं कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राय लेने का सवाल ही नहीं है. अगर इसको लेकर कोई सवाल है, तो उसका जवाब सिर्फ एक शब्द है नहीं.'

01 Jul, 2025
( Updated: 02 Jul, 2025
10:27 AM )
...तो सीएम सिद्धारमैया की बनी रहेगी कुर्सी, कर्नाटक में चेहरा बदलने की अटकलों पर सुरजेवाला का आया बयान

कर्नाटक में मुख्यमंत्री चेहरे के बदलाव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी में इस प्रकार की कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है. जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाई थी, लेकिन आज कांग्रेस महासचिव ने डीके शिवकुमार को अपने बगल में बिठाकर इस तरह के सभी दावों को खारिज कर दिया. 

क्या है पूरा मामला? 

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कर्नाटक सरकार के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे. इसके लिए सभी समर्थकों ने खुलकर आवाज उठाई थी. पार्टी के एक विधायक इकबाल हुसैन ने कहा था कि उनके पास 100 विधायकों का समर्थन है. वह सभी शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है. 

'कर्नाटक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में नहीं होगा कोई बदलाव'

बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व के बदलाव को लेकर चल रही उथल-पुथल पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी की तरफ से कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि 'वर्तमान में वह केवल विधायकों और सांसदों से उनके क्षेत्रों में किए गए कार्यों की जानकारी ले रहे हैं. मैं आज साफ कर रहा हूं कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राय लेने का सवाल ही नहीं है. अगर इसको लेकर कोई जवाब है, तो वह सिर्फ एक शब्द है नहीं.' 

विधायकों से मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट

इस प्रेस वार्ता के दौरान सुरजेवाला के साथ कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वह विधायकों, सांसदों, एमएलसी और हाल में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपने विधायकों से मिल रहे हैं, ताकि यह जान सकें कि उन्होंने बीते दो वर्षों में अपने क्षेत्र में क्या कुछ काम किया है. जनता के प्रति हर एक विधायक की जवाबदेही होती है. कांग्रेस के चुनावी वादों को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है. इसलिए हम उनसे रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं.

बागी तेवर अपनाने वाले विधायकों को दी चेतावनी 

सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में बागी तेवर अपनाने वाले विधायकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन विधायकों से मेरा कहना है कि अगर कोई समस्या है, तो पार्टी के मुखिया से बात करनी चाहिए. आपके पास  सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के अंदर की बातें सार्वजनिक मंच पर लाना सही नहीं है. 

भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें

कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया उन्होंने कहा कि 'वह इन योजनाओं को बंद कराना चाहती है. बीजेपी सरकार चाहती है कि 58,000 करोड़ रुपए कन्नड़ जनता के खातों में न पहुंचे. लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि कांग्रेस की गारंटी योजनाएं कभी भी बंद नहीं होंगी.'

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें