Advertisement

"दुनिया को डर लगता है कि भारत बड़ा हुआ तो उनका क्या होगा... RSS प्रमुख ने ट्रंप पर साधा निशाना, कहा - इसलिए टैरिफ प्लान लागू किया

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ मामले पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बिना ट्रंप का नाम लिए कहा है कि 'पूरी दुनिया को इस बात का डर सता रहा है कि अगर भारत बड़ा होगा, तो फिर उनका स्थान कहां होगा, इसी वजह से उन्होंने टैरिफ लागू किया है.'

"दुनिया को डर लगता है कि भारत बड़ा हुआ तो उनका क्या होगा... RSS प्रमुख ने ट्रंप पर साधा निशाना, कहा - इसलिए टैरिफ प्लान लागू किया

रूस से तेल खरीदारी के चलते अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर दोनों देशों की तरफ से बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. ट्रंप के टैरिफ रवैए की दुनिया भर में आलोचना हो रही है. हालांकि, उनके हालिया बयानों नजर डाली जाए, तो वह मोदी का गुणगान करते और भारत के साथ रिश्ते को फिर से बेहतर करने में लगे हुए हैं. इस बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बिना ट्रंप का नाम लिए टैरिफ मसले पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दुनिया में लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर भारत बड़ा हो जाएगा, तो फिर उनका स्थान कहां होगा. भागवत का यह बयान नागपुर में 'ब्रह्माकुमारी विश्व शांति सरोवर' के सातवें स्थापना दिवस समारोह में आया है. 

'भारत बड़ा होगा तो हमारा स्थान कहां होगा'

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिना अमेरिका का नाम लिए टैरिफ मसले पर डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उन्हें इस बात का डर है कि अगर भारत बड़ा होगा, तो फिर उनका स्थान कहां होगा. इसलिए टैरिफ लागू करो, हमने तो कुछ किया नहीं, जिसने किया था, उसको पुचकार रहे हो, क्योंकि वह साथ रहेगा, तो भारत पर थोड़ा दबाव बना सकते हैं. यह क्यों है. सात समंदर पार आप लोग हैं. हम यहां पर हैं. कोई संबंध तो नहीं, लेकिन डर लगता है. मैं और मेरा के चक्कर में सारी बातें हो रही हैं. जब समझ में आता है कि मैं मेरा, हम हमारा है. यह सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. दुनिया को आज हल चाहिए, हमने अधूरी दृष्टि के आधार पर हल निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला, क्योंकि मिलना संभव नहीं है.'

भारत महान है और भारतीय भी महान बने - मोहन भागवत 

मोहन भागवत ने आगे कहा कि 'भारत महान है और भारतीयों को भी महान बनने का प्रयास करना चाहिए. भारत बड़ा है तथा वह और बड़ा होना चाहता है. अगर मनुष्य अपना रवैया "मैं" से "हम" में बदल लें, तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे. दुनिया इस वक्त समाधान तलाश रही है. मनुष्य और राष्ट्र जब तक अपने वास्तविक स्वरूप को नहीं समझेंगे, तब तक वह समस्याओं का समाधान करते रहेंगे.'

ब्रह्मकुमारी विश्व शांति सरोवर के सातवें स्थापना दिवस में पहुंचे भागवत 

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर शहर में "ब्रह्माकुमारी विश्व शांति सरोवर" के सातवें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ. इसमें RSS प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ब्रह्माकुमारी की तरह ही RSS भी आंतरिक चेतना को जागृत करने के लिए काम करता है. जब तक मनुष्य और राष्ट्र अपने वास्तविक स्वरूप को नहीं समझेंगे, तब तक वह समस्याओं का सामना करते रहेंगे. अगर हम करुणा दिखाएं और उपाय पर विजय पाएं, तो हमारा कोई भी शत्रु नहीं रहेगा.'

ट्रंप ने भारत के अलावा कई अन्य देशों के साथ रिश्ते खराब किए

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में दुनिया के कई देशों के साथ रिश्ते खराब किए हैं. इनमें भारत-चीन-रूस जैसे तीन महाशक्तिशाली देश भी शामिल हैं. ट्रंप ने दुनिया भर पर अत्यधिक शुल्क लागू किया है. इनमें भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ दर लगाया है, जो कि रूस से तेल खरीदारी के लेकर यह फैसला लिया है. वहीं उनके द्वारा उठाए गए, इस कदम के चलते भारत-चीन और रूस एक बार फिर से करीब आते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, ट्रंप को इस गलती का एहसास हो गया है और उन्होंने भारत के प्रति अपना रुख नरम किया है. हाल ही में उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में मोदी को अपना दोस्त बताया और अमेरिका-भारत के बीच व्यापार वार्ता को फिर से बेहतर करने पर जोर दिया. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें