फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना... 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, जानिए किस राज्य में कितने केस

भारत में कोरोना के नए मामलों, नए वैरिएंट्स (जैसे JN.1, LF.7, XFG), मौतों की संख्या और हर राज्य की जानकारी यहां पाएं. जानिए कौन-कौन से राज्य अलर्ट पर हैं, कितने एक्टिव केस हैं और सरकार ने क्या नए नियम बनाए हैं

Author
19 Jun 2025
( Updated: 05 Dec 2025
04:56 PM )
फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना... 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, जानिए किस राज्य में कितने केस
File Photo
भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. नए वैरिएंट्स के चलते देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है और बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में दो और दिल्ली व केरल में एक-एक मरीज की मृत्यु दर्ज की गई है.
 
2025 में अब तक कितनी मौतें हुईं?
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 की शुरुआत से अब तक देश में कोविड से कुल 113 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे अधिक 36 मौतें केरल में दर्ज की गई हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 31 और दिल्ली में 13 लोगों की जान गई है.
 
एक्टिव केस की स्थिति
 
वर्तमान में देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 6483 एक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं. इनमें सबसे अधिक मामले केरल (1384), गुजरात (1105) और पश्चिम बंगाल (747) से सामने आए हैं.
 
राज्यवार तैयारी और स्थिति
  • उत्तर प्रदेश: राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.अस्पतालों को दवाओं, पीपीई किट्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ICU और वेंटिलेटर जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

  • नागालैंड: राज्य में कोरोना का पहला केस दीमापुर जिले में सामने आया है. मरीज में हल्के लक्षण हैं और वो होम आइसोलेशन में है.

  • केरल: स्वास्थ्य विभाग ने कोविड और फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए जून 2023 में जारी गाइडलाइन को फिर से लागू करने का निर्देश दिया है.

  • कर्नाटक: गुलबर्गा में मेडिकल साइंसेज संस्थान ने कोविड मरीजों के लिए 25 बेड वाला एक अलग वार्ड तैयार किया है, जिसमें ICU, HDU और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष बेड शामिल हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट्स
 
देश में कोविड के चार नए वैरिएंट्स की पहचान हुई है – LF.7, XFG, JN.1, और NB.1.8.1। ये वैरिएंट खास तौर पर दक्षिण और पश्चिम भारत में पाए गए हैं.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, इन वैरिएंट्स पर निगरानी रखी जा रही है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन्हें फिलहाल चिंताजनक श्रेणी में नहीं रखा है.
 
सबसे ज्यादा फैलने वाला वैरिएंट कौन-सा है?
 
देशभर में JN.1 वैरिएंट सबसे ज्यादा सक्रिय पाया गया है. कोविड टेस्टिंग के दौरान सामने आए अधिकांश सैंपल इसी वैरिएंट के निकले हैं.इसके अलावा BA.2 और ओमिक्रॉन सबलाइनेज के मामले भी देखने को मिल रहे हैं.
 
हालांकि अभी स्थिति गंभीर नहीं कही जा सकती, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सतर्कता जरूरी है. खासकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें