Advertisement

टीम इंडिया से हाथ मिलाने को लालायित थी PAK टीम, भारतीय मैनेजमेंट ने दिखाया बाहर का रास्ता, बंद किया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा, बौखलाया आतंकिस्तान

Asia Cup में टीम इंडिया से हार के बावजूद हाथ मिलाने के लिए पाकिस्तान की टीम लालायित थी. सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन के नेतृत्व में पाकिस्तानी दल भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ा लेकिन भारतीय मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखा दिया और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया. अब आतंकिस्तान के मैनेजर ने इसकी शिकायत रेफरी से की है. तस्वीरें भी वायरल हैं.

Created By: केशव झा
15 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:29 PM )
टीम इंडिया से हाथ मिलाने को लालायित थी PAK टीम, भारतीय मैनेजमेंट ने दिखाया बाहर का रास्ता, बंद किया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा, बौखलाया आतंकिस्तान
Image: Screengrab

एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर अपनी ताकत दिखाई, बल्कि पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को यह जीत समर्पित कर देश की भावनाओं का भी सम्मान किया. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. पहल तो हिंदुस्तान ने UAE की धरती पर उसे पटखनी दी और फिर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पड़ोस से हो रहे आतंकी हमलों को हाईलाइट कर उसे पूरी दुनिया के सामने एक्सपोज कर दिया. 

और तो और टीम इंडिया ने इस मैच के बाद कुछ ऐसा किया जिसके कारण आतंकिस्तान परेशान हो गया है, घुटनों पर आ गया है और भारत पर कार्रवाई को लेकर गिड़गिड़ा रहा है. दरअसल टीम की जीत के बाद मैच जिस तरह ड्रेसिंग रूम की डोर बंद की गई उससे पाक बेइज्जत हो गया. भारत ने बता दिया कि खेल भावना और खेल अपनी जगह और राष्ट्रहित अपनी जगह और इससे समझौता नहीं हो सकता है. अब पाक टीम मैनेजमेंट ने इसी घटना को लेकर आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है. 

आपको बताएं कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में सात विकेट से मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया द्वारा विपक्षी टीम से हाथ मिलाने से इनकार करने पर पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. दोनों देशों के बीच मुकाबले से पहले, माहौल बिलकुल भी अच्छा नहीं था. भारत में मैच के बहिष्कार की जोरदार मांग की जा रही थीं. फैंस पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हो रहे इस मैच से खुश नहीं थे. हांलांकि सरकार और कोर्ट दोनों ने इस मल्टीलेटरल गेम को जारी रहने देने की हरी झंडी दी थी, वहीं द्विपक्षीय मुकाबले पहले की तरह नहीं होंगे.

पाकिस्तान दे रहा खेल भावना की दुहाई, खुद रहा है क्रिकेट को बदनाम करने में लिप्त!

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है और टीम इंडिया के रवैये को "खेल भावना के खिलाफ" करार दिया है. PCB दावा कर रहा है कि मैच रेफरी डेविड पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के वक्त सलमान अली आगा को टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने की WhatsApp पर सलाह दी थी, लेकिन मैच खत्म होने के बाद की पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन को लेकर होने वाली औपचारिकताओं के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया था.

बेइज्जत होने के बाद सलमान अली आगा ने किया प्रेजेंटेशन सेरेमनी का बहिष्कार

ये विवाद तब और गहराया जब पाकिस्तान कप्तान ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता Sony को पोस्ट-मैच इंटरव्यू देने से भी इनकार कर दिया. बयान में कहा गया कि सलमान अली आगा ने हैंडशेक मामला और पहलगाम का जिक्र होने के कारण प्रेजेंटेशन समारोह में हिस्सा नहीं लिया.

मैच की शुरुआत से ही माहौल काफी गर्म रहा. टॉस के वक्त सूर्यकुमार और सलमान आगा ने न तो हाथ मिलाया और न ही आंखें मिलाईं. हालांकि यहां ये भी बताना जरूरी है कि UAE कप्तान मुहम्मद वसीम से भी सूर्यकुमार ने पहले हाथ नहीं मिलाया था. शायद ये मामला इतना नहीं उछला.

'भारत ने बंद किया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा, पाक टीम की हुई फजीहत'

यहां तक तो ठीक था, लेकिन असली ड्रामा भारत की जीत के बाद हुआ. सूर्यकुमार यादव ने विजयी छक्का जड़ने के बाद शिवम दुबे के साथ सीधा ड्रेसिंग रूम का रुख किया और पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से बचते दिखे. शुरू में ऐसा लगा कि पाकिस्तान खिलाड़ी भी हाथ मिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, लेकिन फिर पूरी पाकिस्तानी टीम और उनका मैनेजमेंट कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन के नेतृत्व में भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाला था लेकिन टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने दरवाज़ा बंद कर लिया और किसी भी औपचारिक हैंडशेक, हाय-हैल्लो की संभावना को ही खत्म कर दिया. इस घटना से कोच माइक हेसन गुस्से में आ गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि उनकी टीम हाथ मिलाने के लिए तैयार थी, लेकिन दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

पहलगाम के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित जीत

यह भी पढ़ें

वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया. उन्होंने कहा, "हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. इस जीत को हम अपनी सेना को समर्पित करते हैं. पूरी टीम उनकी बहादुरी को सलाम करती है. उम्मीद करते हैं कि हम उन्हें गर्व करने का और मुस्कुराने का मौका देते रहेंगे."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें