Advertisement

मराठी लड़के को नहीं आती थी हरियाणवी भाषा, ताऊ ने पास बुलाया, फिर जो किया… वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में मराठी को लेकर मचे बवाल के बीच एक हरियाणवी ताऊ का वीडियो वायरल हो रहा है. ताऊ ने अपने देसी अंदाज़ में ठाकरे को पैगाम भेजा है. मनसे कार्यकर्ताओं के तमाचे का जवाब अब तमाचे और तहज़ीब- दोनों तरीकों से दिया जा रहा है. देखें वीडियो

Author
10 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:44 PM )
मराठी लड़के को नहीं आती थी हरियाणवी भाषा, ताऊ ने पास बुलाया, फिर जो किया… वीडियो वायरल

कहते हैं ना, किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.  ऐसा ही कुछ अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ हो रहा है.  महाराष्ट्र में मराठी के नाम पर हिंदी भाषियों को प्रताड़ित किया गया, तो अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.  लोग उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने लगे हैं. पहले एक ऑटोवाले ने ठाकरे के कार्यकर्ताओं को सबक सिखाया, और अब एक हरियाणवी ताऊ ने अपने देसी अंदाज़ में ठाकरे को पैगाम भेजा है.  मनसे कार्यकर्ताओं के तमाचे का जवाब अब तमाचे और तहज़ीब- दोनों तरीकों से दिया जा रहा है.  पूरा मामला बताएं उससे पहले, ये वीडियो देखिए. 

हरियाणवी ताऊ का वीडियो हुआ वायरल
मराठी को लेकर मचे बवाल के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  बताया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का है.  वीडियो में आपने देखा और सुना होगा कि कैसे एक हरियाणवी शख्स महाराष्ट्र से आए एक लड़के को अपने पास बुलाता है और उससे हरियाणवी बोलने को कहता है.  वह शख्स लड़के से हरियाणवी में पूछता है — 'कौन से गांव से हो?' लड़का जवाब देता है — 'नासिक से हूँ. ' इस पर शख्स कहता है — 'हरियाणवी में बात कर. ' लड़का झिझकते हुए कहता है — 'नहीं आती. ' हरियाणवी शख्स फिर पूछता है — 'फिर यहां कैसे आए?' इस पर लड़का कोई जवाब नहीं दे पाता और झिझकते हुए इधर-उधर देखने लगता है.  तभी वह शख्स उसकी झिझक दूर करते हुए उसे गले लगा लेता है और कहता है — 'तेरा देश है, तू जैसे चाहे वैसे बात कर... आ गले लग. 

ऑटो ड्राइवर से बहस का वीडियो वायरल
हरियाणवी ताऊ ने बड़े सलीके और तहज़ीब से राज ठाकरे को जवाब दिया था.  इससे पहले मुंबई के एक ऑटोवाले का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं की आंखों में आंखें डालकर, सीना तानकर कह रहा था — 'नहीं बोलूंगा मराठी, हिंदी बोलूंगा, भोजपुरी बोलूंगा... जो करना है कर लो. '
यह वीडियो मुंबई के विरार इलाके का बताया जा रहा है.  यहां रेलवे स्टेशन के बाहर एक बाइक सवार और ऑटो ड्राइवर के बीच मराठी बोलने को लेकर बहस हो गई.  बाइक सवार ने कहा — 'मराठी में बोलो. ' इस पर ऑटोवाला अड़ गया, बहस करने लगा और बोला — 'मैं हिंदी बोलूंगा, भोजपुरी बोलूंगा.  जैसे तुम्हें मराठी आती है, वैसे ही मुझे हिंदी आती है.  मैं मराठी नहीं बोलूंगा, जो करना है कर लो. '
आख़िर में मराठी की दादागिरी करने वाला बाइक सवार भी झुक गया और उसने परेशान होकर कहा — 'हां भाई, मुझसे ही गलती हो गई, माफ कर दो. '

हिंदी भाषा को लेकर महाराष्ट्र में विवाद
दरअसल. महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच जब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 'मराठी एकता' पर एक साथ मंच साझा किया, तो ये विवाद और बढ़ गया. दोनों नेताओं ने कहा था कि, तीन भाषा का फॉर्मूला केंद्र से आया है. हिंदी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे थोपा नहीं जाना चाहिए. अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं. इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं को तो जैसे हरी झंडी मिल गई और महाराष्ट्र में जगह-जगह मनसे कार्यकर्ता हिंदी भाषियों से मारपीट करने लगे. कहा जा रहा है लोकसभा और विधानसभा में अपना जनाधार गंवा देने के बाद BMC चुनाव में सियासत चमकाने के लिए मराठी को हथियार बना रहे हैं, लेकिन उनका ये दांव अब उल्टा पड़ता जा रहा है. बहरहाल BMC चुनाव में मराठी कार्ड जनता को लुभाएगा या मनसे को उखाड़ फेंकेगा. ये तो वक़्त ही बताएगा. इससे पहले आप भाषा के इस विवाद को कैसे देखते हैं कमेंट करके हमें बताएं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें