'पंजे-लालटेन के शिकंजे ने...', बिहार में RJD-कांग्रेस पर बरसे PM Modi, दिलाई जंगलराज की याद, कहा-सावधान रहना है

शुक्रवार को बिहार के सिवान पहुंचे पीएम मोदी ने 10 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इस दौरान उनके साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. पीएम ने यहां लोगों को जंगलराज की याद दिलाते हुए उनसे सावधान रहने की अपील भी की है.

Author
20 Jun 2025
( Updated: 07 Dec 2025
06:33 PM )
'पंजे-लालटेन के शिकंजे ने...', बिहार में RJD-कांग्रेस पर बरसे PM Modi, दिलाई जंगलराज की याद, कहा-सावधान रहना है

बिहार के सिवान की रैली में पीएम ने लोगों को लालू राज की याद दिलाते हुए कई बड़ी बात कही है. इसके अलावा पीएम ने वहां हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.

इतने से मोदी शांत रहने वाला नहीं - पीएम मोदी 

सिवान की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि "पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं. 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है.1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं. बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति लगातार बढ़ाते रहना है."

आगे पीएम कहते हैं, "मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है. इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे. लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है.मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है. "

जंगलराज वालों से सावधान रहने की जरूरत 

पीएम ने अपनी इस रैली में राजद कांग्रेस पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा, "जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था. पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई है. इन्होंने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी, बिहार की नियति बन गई. मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है. आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है. यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी."

आगे पीएम कहते हैं, "आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएंगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी. सिवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है. ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है.' बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है.' - आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई. सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं. और इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें