Advertisement

'बुलडोजर ढूंढेगा उनका स्मारक...', CM योगी के बुलडोजर एक्शन पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सपा का कार्यालय गिराया गया तो उसी बुलडोजर से भाजपा का स्मारक भी गिराया जाएगा.

'बुलडोजर ढूंढेगा उनका स्मारक...', CM योगी के बुलडोजर एक्शन पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोई बड़ा चुनाव नहीं है लेकिन राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा चुका है. सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष की समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर बड़ा बयान देकर सियासी तपिश को और बढ़ा दिया है. 

बुलडोजर से होगी जवाबी कार्रवाई: अखिलेश यादव 

सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी का दफ्तर या जो बड़े-बड़े स्थान बनाए गए है अगर उसे गिराया गया तो उसी बुलडोजर से खोजकर भाजपा के स्मारक को भी गिराया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बात को लेकर उन्हें कोई भ्रम नहीं है. सपा प्रमुख ने जो लहजा अपनाया वह साफ तौर पर बीजेपी पर सीधा वार माना जा रहा है.

मां-बेटी की मौत का किया जिक्र 

अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर एक्शन के दौरान कई निर्दोष परिवारों के घर गिराए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों, यादवों और ब्राह्मण समाज के लोग इसकी चपेट में आए हैं. सपा प्रमुख ने एक दर्दनाक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक मां-बेटी बुलडोजर चलने के कारण जिंदा जल गई थीं और आज वे स्वर्ग से इन लोगों को श्राप दे रही होंगी. उन्होंने विकास दुबे कांड का हवाला देते हुए भी सरकार पर तंज कसा.

अखिलेश दुबे के सहारे बीजेपी को घेरा 

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ कमजोरों पर बुलडोजर चला सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन प्रभावशाली लोगों ने अवैध इमारतें खड़ी की हैं, उन पर बुलडोजर चलाने की हिम्मत सरकार में नहीं है. अखिलेश ने विशेष रूप से कहा कि भाजपा की ताकत केवल गरीबों और कमजोरों को डराने तक ही सीमित है. अखिलेश यादव ने अपने संबोधन के दौरान नारा दिया कि अगर देश को बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा. अगर समाज को बचाना ह तो भाजपा को हटाना होगा और अगर भाईचारा बचाना है तो भी भाजपा को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि जनता कमजोर नहीं है और जब सही समय आएगा तो जनता भाजपा को उसका जवाब देगी.

बताते चलें कि अखिलेश यादव के इस बयान ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है और सियासी बहस को नया मोड़ दे दिया है. बुलडोजर एक्शन को लेकर दिया गया उनका यह बयान आने वाले दिनों में भाजपा और सपा के बीच और भी कड़ी टक्कर की ओर इशारा करता है. राजनीतिक जानकारों की माने तो बुलडोजर अब सिर्फ सरकारी कार्रवाई का प्रतीक नहीं रहा बल्कि यह चुनावी राजनीति का बड़ा मुद्दा बन चुका है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव के इस हमले का भाजपा किस तरह से जवाब देती है और क्या बुलडोजर की यह राजनीति जनता के वोट तक असर छोड़ पाएगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें