Advertisement

बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी, यूपी के चार हजार एकल शिक्षक स्कूलों को जल्द मिलेंगे नए टीचर

अब हर जिले में जिलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी. यह समिति तय करेगी कि कौन से स्कूलों में शिक्षक जरूरत से ज्यादा हैं और किन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है

Author
28 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
12:29 PM )
बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी, यूपी के चार हजार एकल शिक्षक स्कूलों को जल्द मिलेंगे नए टीचर
Image Source: Teacher

बेसिक शिक्षा विभाग अब उन सरकारी (परिषदीय) स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने जा रहा है, जहां सिर्फ एक ही शिक्षक पढ़ा रहा है. प्रदेश में ऐसे लगभग चार हजार स्कूल हैं. इस समस्या को हल करने के लिए विभाग ने एक नई योजना तैयार की है. शिक्षा मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा एकल शिक्षक स्कूल आंध्र प्रदेश में हैं, वहां ऐसे 12,912 स्कूल हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां 9,508 स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक काम कर रहे हैं.

जिलों में बनेगी विशेष समिति

अब हर जिले में जिलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी. यह समिति तय करेगी कि कौन से स्कूलों में शिक्षक जरूरत से ज्यादा हैं और किन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है.जिन स्कूलों में ज्यादा शिक्षक हैं, वहां से कुछ शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां सिर्फ एक ही शिक्षक काम कर रहा है. यानी एक तरह से शिक्षकों का जिले के अंदर स्थानांतरण (समायोजन) किया जाएगा, ताकि सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हों और बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े.

देश में कहां सबसे ज्यादा एकल शिक्षक स्कूल

  • शिक्षा मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा एकल शिक्षक स्कूल आंध्र प्रदेश में हैं, वहां ऐसे 12,912 स्कूल हैं.
  • इसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां 9,508 स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक काम कर रहे हैं.
  • हालांकि, यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि उनके पास जो आंकड़े हैं, उसके अनुसार राज्य में ऐसे करीब 4,000 स्कूल ही हैं जहां सिर्फ एक शिक्षक है। यानी मंत्रालय और विभाग के आंकड़ों में थोड़ा अंतर है

बिना छात्र वाले स्कूल नहीं बचे

  • मंत्रालय की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में 81 स्कूलों में एक भी छात्र नामांकित नहीं है.
  • लेकिन विभाग का कहना है कि अब ऐसा नहीं है, क्योंकि सरकार ने पहले ही 50 से कम नामांकन वाले स्कूलों को पास के स्कूलों में मिला (विलय) दिया है.
  • इसलिए अब यूपी में कोई भी सरकारी स्कूल ऐसा नहीं है जिसमें शून्य नामांकन हो.

यूपी के स्कूलों और शिक्षकों के आंकड़े

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में कुल 1.30 लाख परिषदीय स्कूल चल रहे हैं. इन स्कूलों में लगभग 4,59,490 शिक्षक कार्यरत हैं. औसतन, प्राथमिक विद्यालयों में हर 30 बच्चों पर एक शिक्षक है, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों (यानी कक्षा 6 से 8 तक) में 35 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें