Advertisement

बिहार के चंदन मिश्रा हत्याकांड के हमलावरों की हो गई STF और पुलिस से भिड़ंत, एनकाउंटर में दो अपराधियों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चंदन मिश्रा हत्याकांड के हमलावरों की एसटीएफ और भोजपुर पुलिस से भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों में जबरदस्त गोलीबारी हुई. इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया. घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया.

Created By: केशव झा
22 Jul, 2025
( Updated: 22 Jul, 2025
03:03 PM )
बिहार के चंदन मिश्रा हत्याकांड के हमलावरों की हो गई STF और पुलिस से भिड़ंत, एनकाउंटर में दो अपराधियों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
Image: Bihar Police/Shooters/ANI/ Screengrab

बिहार के आरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ मंगलवार की सुबह हुई. यह मुठभेड़ बिहिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अपराधियों को घेर लिया. इसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया.

बिहिया-कटेया मार्ग पर नदी किनारे हुई मुठभेड़
मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह करीब 5:45 बजे बिहिया-कटेया पथ पर एक नदी के किनारे हुई. पुलिस और अपराधियों के बीच इस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए. अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार (उम्र 22 वर्ष, निवासी लीलाधरपुर, बक्सर) और रविरंजन सिंह (उम्र 20 वर्ष, निवासी चकरही, भोजपुर) के रूप में हुई है. दोनों को पहले इलाज के लिए बिहिया अस्पताल लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बलवंत को हाथ और पैर में गोली लगी है, जबकि रविरंजन को जांघ में गोली लगी है. पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं और घटना की जांच जारी है.

बलवंत ने ही तौसीफ उर्फ बादशाह सहित अन्य को दिलाई थीं 10 पिस्टल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा हत्याकांड में बलवंत कुमार की भूमिका काफी अहम रही है. वही शूटरों को लेकर पारस अस्पताल पहुंचा था, जहां पर चंदन मिश्रा की हत्या की गई. बलवंत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर शेरू सिंह के सीधे संपर्क में था. बताया जा रहा है कि बलवंत ने ही तौसीफ उर्फ बादशाह और अन्य अपराधियों को 10 पिस्टल उपलब्ध कराई थीं. इसके अलावा, शेरू सिंह के कहने पर पांच शूटरों को बुलाया गया था. चंदन मिश्रा की हत्या की पूरी साजिश शेरू सिंह के इशारे पर रची गई थी, और बलवंत इसमें मुख्य कड़ी के रूप में काम कर रहा था. पुलिस को बलवंत से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, कई और आरोपियों की तलाश
चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है और इस साजिश में शामिल बाकी अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जांच में कुछ नए नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं.

 सुबह 5 बजे हुई मुठभेड़

भोजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे पुलिस और एसटीएफ का हमलावरों के साथ आमना-सामना हुआ. अपराधियों को चिह्नित कर घेर लिया गया और पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दो अपराधी, बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह, गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को पुलिस हिरासत में इलाज के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही एक अन्य अपराधी, अभिषेक कुमार, को गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या की घटना में अन्य अपराधियों के साथ शामिल थे. तीनों अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार सिंह, पिता जंगबहादुर सिंह, बक्सर; रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, भोजपुर और अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद, बक्सर के रुप में हुई. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए हैं.

मुख्य आरोपी तौसीफ ने कटवा ली थी दाढ़ी

सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद फरार चल रहे तौसीफ उर्फ बादशाह ने पहचान छिपाने के लिए अपनी दाढ़ी कटवा ली थी, ताकि वह आसानी से पहचाना न जा सके. पुलिस को उसकी गतिविधियों की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया.

तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया तौसीफ
गिरफ्तारी के बाद तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके साथ पकड़े गए चार शूटरों को सोमवार को पटना लाया गया. वहां उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

यह भी पढ़ें

अब पुलिस तौसीफ से गहराई से पूछताछ करने की तैयारी में है और मंगलवार को उसे बेऊर जेल से लाकर पूछताछ शुरू की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि तौसीफ से पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क और साजिश से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें