BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना दे रहे PK पर तेजस्वी यादव का हमला, कहा-'वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीपीएससी के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आंदोलन का राजनीतिकरण कर दिया गया। इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया।
05 Jan 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
04:13 AM
)
Follow Us:
बिहार में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को फिर से करवाए जाने की मांग को लेकर एक तरफ़ जहां छात्र अड़े हुए है वही दूसरी तरफ़ इस मुद्दे में राजनीति भी गरमाई हुई है। छात्रों की मांग को पूरा कराने और उनके समर्थन में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठे हुए है। इस धरना प्रदर्शन को लेकर अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीपीएससी के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आंदोलन का राजनीतिकरण कर दिया गया। इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया।
वैनिटी वैन में तो अभिनेता बैठते है
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के स्थान पर वैनिटी वैन के इस्तेमाल को लेकर कहा कि वैनिटी वैन में तो अभिनेता और अभिनेत्रियां बैठती हैं। उन्हें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बैठाते हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को छठे चरण के कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकलने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस यात्रा के क्रम में वह चंपारण, कैमूर, बक्सर सहित अन्य जिलों के पंचायत, प्रखंड के कार्यकर्ताओं से संवाद सह दर्शन करेंगे।
छात्रों के आंदोलन को किया जा रहा हाईजैक
बीपीएससी की 70वीं पीटी रद्द करने को लेकर चल रहे अभ्यर्थियों के आंदोलन से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से ही इस आंदोलन के अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ हैं, लेकिन इसे हाईजैक करने की कोशिश की गई। शुरू से ही छात्रों का कहना था कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लोगों का हमलोग आंदोलन में साथ नहीं चाहते हैं। इसके बावजूद इस आंदोलन का राजनीतिकरण किया गया। छात्रों का सम्मान करते हुए हमलोग नैतिक समर्थन दिए। छात्रों के कहने पर हमने एक बार नहीं, दो बार मुख्यमंत्री को इस मामले को लेकर पत्र लिखा। विधानसभा में 28 नवंबर को महागठबंधन के लोगों ने इस मुद्दे को उठाया।
छात्रों को पिटवाया गया
तेजस्वी यादव का आरोप है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन है और उनकी लड़ाई है। हमलोग उनके साथ हैं। छात्रों के साथ अन्याय हुआ है और जब तक न्याय नहीं मिल जाता, हमलोग उनके साथ खड़े हैं। इस आंदोलन का बहुत लोगों ने राजनीतिकरण किया है, सभी लोगों ने देखा है कि छात्रों को कैसे लाठियों से पिटवाया गया। कौन लोग आंदोलन को कुचल रहे हैं और कौन लोग आंदोलन को खत्म करने में लगे हैं, यह भी सभी को पता है। उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज तक नहीं बताया या ना ही कोई स्पष्टीकरण दिया कि भाजपा नेता अमित शाह ने उन्हें जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बनाया?
बताते चले कि बिहार में विधानसभा के चुनाव भी इसी साल होने है। एक वजह यह भी है कि तेजस्वी यादव छात्रों के आंदोलन में शामिल होने वाले प्रशांत किशोर पर हमला बोला है। वही दूसरी तरफ़ सिस्यासी जानकारों की माने तो प्रशांत किशोर इस प्रदर्शन के ज़रिए अपनी पार्टी की पकड़ को मज़बूत बनाने की कोशिश भी कर रहे है। इसके साथ आपको यह भी बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर विपक्ष की आरजेडी तक ने बिहार के अलग-अलग जिलो की यात्रा शुरू कर दी है।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें