Advertisement

PM मोदी की रैली में तकनीकी गड़बड़ी करना पड़ा महंगा, राज्य सरकार ने IAS अफसर को किया पद से बर्खास्त

राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (आईटी एंड सी) के सचिव पद से IAS अधिकारी अर्चना सिंह को हटा दिया गया है. पीएम मोदी की रैली में चूक के तकनीकि कारण उन

Author
28 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:12 AM )
PM मोदी की रैली में तकनीकी गड़बड़ी करना पड़ा महंगा, राज्य सरकार ने IAS अफसर को किया पद से बर्खास्त
@BhajanlalBjp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते राजस्थान दौरे पर थे. बांसवाड़ा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. हालांकि, इस रैली के दौरान तकनीकी गड़बड़ी हो गई.

इस घटना के बाद राज्य सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. तकनीकी खराबी के लिए जिम्मेदार मानी गईं वरिष्ठ IAS अधिकारी अर्चना सिंह को पद से हटा दिया गया है. उन्हें भजनलाल शर्मा सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (आईटी एंड सी) के सचिव पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.

दिल्ली-जयपुर के शीर्ष अफसरों थे नाराजगी 

जानकारी के मुताबिक, 25 सितंबर 2025 को सरकार ने एक आदेश जारी कर बांसवाड़ा के नापला गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान तकनीकी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आईटी एवं संचार विभाग पर तय की. आदेश में इस कार्रवाई के पीछे प्रशासनिक कारण बताए गए हैं.

वहीं, सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में हुई तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर जयपुर और दिल्ली, दोनों जगह के शीर्ष अधिकारी IAS अधिकारी अर्चना सिंह से नाखुश थे.

कौन हैं IAS अर्चना सिंह?

IAS अर्चना सिंह की बात करें तो वे साल 2009 बैच के अधिकारी है. सरकार के एक्शन के बाद अब वे फिलहाल नए पोस्टिंग ऑर्डर्स का इंतजार कर रही हैं, यह एक ऐसी स्थिति है जो किसी सरकारी कर्मचारी को उसके पिछले पद से मुक्त कर दी जाती है लेकिन उसे अभी तक नया पद नहीं सौंपा गया है.

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि जब पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली स्थल के मंच पर पहुंचे थे, तभी तकनीकी खराबी के कारण वीडियो सिस्टम फेल हो गया था. इसके चलते करीब 10 मिनट तक लाइव फीड बाधित रही. इतना ही नहीं, जब पीएम मोदी किसानों से संवाद कर रहे थे, तब भी ऑडियो में दिक्कत आई. माना जा रहा है कि यही तकनीकी खामियां IAS अधिकारी अर्चना सिंह पर कार्रवाई की बड़ी वजह बनीं.

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें