Advertisement

'स्वदेशी की बात कर विदेशी घड़ी पहनते हैं...', CM योगी ने रवि किशन की ली चुटकी, बोले- कहने से नहीं अपनाने से होगा

शुक्रवार को गोरखपुर में स्वदेशी मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद रवि किशन पर तंज कसते कहा कि 'बात स्वदेशी की करते हैं, लेकिन विदेशी घड़ी पहनी हुई है. स्वदेशी बोलने से नहीं बल्कि इसे अपनाना होगा.'

'स्वदेशी की बात कर विदेशी घड़ी पहनते हैं...', CM योगी ने रवि किशन की ली चुटकी, बोले- कहने से नहीं अपनाने से होगा
CM Yogi / Ravi Kishan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से गोरखपुर सांसद रवि किशन पर तंज कसा है. अक्सर कई कार्यक्रम में रवि किशन हंसी-मजाक में ही सही, लेकिन योगी आदित्यनाथ के निशाने पर आ ही जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब शुक्रवार को गोरखपुर में स्वदेशी मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में रवि किशन पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वदेशी बोलने से कुछ नहीं होगा, इसे अपनाना भी होगा. कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन को अपनी बगल वाली सीट पर बुलाया और यह बात कही. इस दौरान दोनों नेता मुस्कुराते नजर आए.

विदेशी घड़ी पहनने पर सीएम योगी ने तंज कसा

शुक्रवार को गोरखपुर में स्वदेशी मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद रवि किशन पर तंज कसते कहा कि 'बात स्वदेशी की करते हैं, लेकिन विदेशी घड़ी पहनी हुई है.' सीएम योगी ने कहा कि स्वदेशी बोलने से नहीं बल्कि इसे अपनाना होगा. इस मामले पर रवि किशन के एक करीबी नेता ने बताया कि 'सांसद जी ने जो घड़ी पहनी हुई है. वह Audemars piguet कंपनी की घड़ी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है.' उन्होंने बताया कि इस ब्रांड की घड़ी की कीमत 24 लाख से शुरू होती है.

केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने भी ली चुटकी 

इस मौके पर केंद्रीय राज्य ग्रामीण मंत्री कमलेश पासवान ने भी रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा कि 'आजकल इनका अच्छा समय चल रहा है. इनकी दुकान नाच रही है. योगी जी ने इनकी चाय-नाश्ते की अच्छी व्यवस्था की है. लेकिन, हम जैसे जनप्रतिनिधि को बुलाकर चाय नहीं पिलाई.' 

रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना

इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सांसद रवि किशन ने कहा कि 'पिछली सरकारों ने हमें और भिखारी बना दिया. यही सोचते थे कि गरीब है मरेगा, लेकिन अब हिम्मत है किसी की. लंगड़ा ऑपरेशन चल रहा है. अपराधी एक पैर पर नाच कर चल रहे हैं, ज्यादा करेंगे तो दोनों पैर नाचेंगे.' 

160 लाभार्थियों को सीएम योगी ने सौंपी चाबी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी मेले के बाद पॉम पैराडाइज के EWS और LIG फ्लैटों के 160 लाभार्थियों को चाबी सौंपी. इस दौरान उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि 'सभी वर्गों के लिए प्रयास होना चाहिए. सरकार ने देश में 4 करोड़ लोगों को फ्री आवास दिया. यूपी में अकेले 60 लाख लोगों को फ्री आवास दिया जा चुका है. नियत अच्छी हो तो बेहतर कार्य होते हैं. जनता अच्छी सरकार चुनती है, तो चुने गए लोग अच्छे कार्य करते हैं. इससे लोगों का विकास और कल्याण होता है.'

लोगों से स्वदेशी खरीद की अपील की

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान यह भी कहा कि 'उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक आइटम का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. देश का 55 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट अकेले उत्तर प्रदेश में बन रहा है. दुनिया में भारत का मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 2 लाख करोड़ से अधिक एक्सपर्ट हो रहा है. यह सब होना मतलब उत्तर प्रदेश के युवाओं की नौकरी की गारंटी होना है. सरकार द्वारा जीएसटी रिफॉर्म जो किया गया, उसके जरिए स्वदेशी की ब्रांडिंग हो रही है, दीपावली में स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें.' योगी ने कार्यक्रम में चीन द्वारा बनाए गए खिलौने और मूर्तियों को खिलौना बताया. उन्होंने कहा कि 'वह देवी-देवताओं पर विश्वास नहीं करते हैं. आपके पैसे को भुनाकर आप ही के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं. प्रदेश में अब इलेक्ट्रिक बसें भी बनेंगी.' 

इस कार्यकम में गोरखपुर सांसद रवि किशन ने 'यूपी में सब बा' गीत गुनगुनाया. स्वदेशी मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा, सांसद रवि किशन, बांसगांव लोक सभा सीट से सांसद कमलेश पासवान, MSME मंत्री राकेश सचान सहित कई अन्य नेता, मंत्री और अधिकारी मौजूद रहें. मेले से पूर्व गोरखपुर डीएम दीपक कुमार मीणा ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें