Advertisement

बीच सड़क पर अवधेश सिंह ने Akhilesh के लिए जो कहा, सुनकर दंग रह जाएंगे SP नेता

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं राजा नहीं हो सकता लेकिन निश्चित तौर पर मैं सेवक ज़रूर हूं, रही बात अखिलेश जी के बयान की तो वो उन्होंने मुझे सम्मान देते हुए कहा बस, बाकि बीजेपी के कुछ नेताओं ने इसके कुछ और मायने निकाले हैं।

nmf-author
30 Jun 2024
( Updated: 30 Jun 2024
05:25 PM )
बीच सड़क पर अवधेश सिंह ने Akhilesh के लिए जो कहा, सुनकर दंग रह जाएंगे SP नेता

यूपी में 37 सीटें लाकर अति आत्मविश्वास ले लबरेज समाजवाजी पार्टी अब 27 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है…लेकिन इस उत्साह में ऐसे ऐसे बयान दिये जा रहे हैं जिनका कोई सिर पैर नहीं है। इसकी शुरूआत किसी और ने नहीं बल्कि अखिलेश यादव ने ही कर दी है। हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फैजाबाद सीट जीतकर आए अवधेश प्रसाद सिंह को अयोध्या का राजा बता डाला था। मतलब सोचिए क्या महज़ एक सांसद की तुलना मर्यादा पुरषोत्तम राम से कर देना जायज़ है ? क्या एक चुनाव बताएगा कि अयोध्या के राजा प्रभु श्री राम नहीं बल्कि अवधेश प्रसाद सिंह होंगे ? 

अखिलेश के इस बयान ने करोड़ों रामभक्तों को आघात पहुंचाया, लेकिन समाजवादी पार्टी के बाक़ी नेताओं को तो जैसे ख़ुद अखिलेश ने मौक़ा दे दिया,तो बस हो गई शुरु बयानबाज़ी। लेकिन इसी कड़ी में शायद ख़ुद अवधेश अखिलेश से इत्तेफाक रखते हुए नज़र नहीं आए तभी तो जैसे ही पत्रकार ने उनसे अखिलेश के राजा कहने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी तो अवधेश ने एक बार भी ख़ुद को राजा नहीं बताया बल्कि सेवक कहकर ख़ुद को संबोधित किया।

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं राजा नहीं हो सकता लेकिन निश्चित तौर पर मैं सेवक ज़रूर हूं, रही बात अखिलेश जी के बयान की तो वो उन्होंने मुझे सम्मान देते हुए कहा बस, बाकि बीजेपी के कुछ नेताओं ने इसके कुछ और मायने निकाले हैं।

चलिए अवधेश प्रसाद सिंह तो इस दौड़ में शामिल नहीं हुए जिसमें अखिलेश समेत कई सपा नेता भाग रहे थे लेकिन हां फिर भी सोशल मीडिया पर अवधेश को बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सूर्या समाजवादी नाम के यूज़र ने लिखा- मैं अयोध्या का राजा अवधेश प्रसाद हूं, मेरे रहते हुए बीजेपी वाले अयोध्या में भ्रष्टाचार नही कर पाएंगे जय हो अयोध्या के राजा अवधेश प्रसाद की पोस्ट पर कमेंट करते हुए अमिताभ चौधरी नाम के यूज़र ने लिखा- अयोध्या के एक ही राजा हैं वो हैं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और कोई ख़ुद राजा समझने की कोशिश भी किया तो जनता का जूता उसका सर

एक यूज़र की तरफ़ से लिखा गया- क्या ये लोग दिमाग से पैदल है। अयोध्या के राजा हमारे श्रीराम है और ये गुंडे मवाली लोग सरासर हमारे आराध्या का अपमान कर रहे है। पर इसका कसूर नही है , क्योकि दोगलापन हमारे लोगो ने दिखाया, इस तरह के राम द्रोहियों को शासन दोगे तो राजा कहेंगे ही खुद को।एक और यूज़र ने लिखा- लोकतंत्र का मखौल उड़ा रहे हैं संविधान के रक्षक। इन्हें राजतंत्र चाहिए। वही ठसक चाहिए। इन्हें राजा बनना है। राजगद्दी चाहिए। कुंठा ग्रस्त। लोकतंत्र में राजा बनना और दरबारी चाटुकार बनना! यही सब चाहिए इन्हें।दुखद । एक और यूज़र ने लिखा- ये अयोध्या के राजा नहीं है ये फ़ेज़ाबाद के निज़ाम है ,अयोध्या मैं तो BJP ही जीती है ।

ट्रोलिंग से इतर कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि अखिलेश यादव को अपने ही सांसद की बात सुननी और माननी चाहिए और अगली बार उनको अयोध्या का राजा बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें