Advertisement

'इस विकृत जातिवादी सोच को...', सेना के शौर्य में जाति ढूंढने वाले रामगोपाल यादव को CM योगी ने पढ़ा दिया पाठ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर विवादित बयान दिया. इसके बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका विरोध करते हुए पोस्ट किया और लिखा ‘इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी.’

Author
15 May 2025
( Updated: 07 Dec 2025
11:05 AM )
'इस विकृत जातिवादी सोच को...', सेना के शौर्य में जाति ढूंढने वाले रामगोपाल यादव को CM योगी ने पढ़ा दिया पाठ
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर दिए विवादित बयान के बाद से ही सियासी तूफान मचा हुआ है. मुरादाबाद में एमपी रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चित सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह की जाति का जिक्र करते हुए टिप्पणी की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव जाति से हैं लेकिन भाजपा ने राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि मुसलमान होने पर भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली दी. जिसे जातिवादी करार दिया जा रहा है. 
इस बयान के बाद सपा और रामगोपाल यादव भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका विरोध करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है. यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है. इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी.’
बता दें कि सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान को लेकर यूपी की राजनीति में हलचल तेज है और कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी इस मामले को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें