सपा नेता ने बेटी के साथ की छेड़छाड़, अब होगा योगी का एक्शन

विवार की घटना बताई जा रही है। नवाब सिंह को उनके ही कॉलेज में उश बच्ची के साथ धिनौने अपराध को अंजाम देते हुए पकड़ा गया। संदिग्घ परिस्थियों में उसके ही कॉलेज चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में रंगे हाथों उसे पकड़ा गया देर रात दो बजे पुलिस मौके पर पहुंची और इस दरिंदे को पकड़कर अपने साथ ले गई।

Author
13 Aug 2024
( Updated: 08 Dec 2025
11:30 PM )
सपा नेता ने बेटी के साथ की छेड़छाड़, अब होगा योगी का एक्शन

अयोध्या का मामला अभी ठीक से ठंडा भी नहीं हुआ था कि कन्नौज से दिल दहलाने वाला एक मामाला प्रकाश में आया है। यहां भी एक नाबालिग के साथ गंदा काम किया गया है। उसकी आबरू को लूटने की कोशिश की गयी और ये हैवानियत करने वाला कोई और नहीं बल्कि हैवान मोईद खान जैसा ही एक सपा नेता है। नाम है नवाब सिंह यादव। जो पूर्व बॉल्क प्रमुख भी रह चुका है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के प्रतिनिधि भी है नवाब सिंह यादव। 

अखिलेश के गढ़ में 'बलात्कारी' सपा नेता!

ये रविवार की घटना बताई जा रही है। नवाब सिंह को उनके ही कॉलेज में उश बच्ची के साथ धिनौने अपराध को अंजाम देते हुए पकड़ा गया। संदिग्घ परिस्थियों में उसके ही कॉलेज चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में रंगे हाथों उसे पकड़ा गया देर रात दो बजे पुलिस मौके पर पहुंची और इस दरिंदे को पकड़कर अपने साथ ले गई। ममाला कितना हाई प्रोफाईल है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस दौरान खुद SP Amit Kumar Anand मौजूद थे। मामला जैसे ही प्रकाश में आया वैसे ही कन्नौज कोतवाली में हड़कंप मच गया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया और नाबालिग का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए उसे भेज दिया गया। मामले ने खुब शोर मचाया, नवाब सिंह यादव इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है। समर्थक भी उसके साथ है और इस मामले को लेकर कोतवाली थाना का घेराव भी किया और छोड़ने की मांग की,मामला गर्म है और तहकीकात जारी है।

इधर सुधीर मिश्रा नाम के एक यूजर ने अपने X handle पर पोस्ट किया और लिखा बहुत बड़ी खबर : अयोध्या के बाद कन्नौज से दूसरा सपा नेता गिरफ्तार। कन्नौज का सपा नेता (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) नवाब सिंह यादव नाबालिग से रेप के प्रयास में गिरफ्तार लड़की को उसकी बुआ के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर रात्रि में बुलाया था।

इसपर तरह तरह के कमेंट भी आ रहे है ।

एक यूजर लिखते है -एक तरफ अयोध्या दूसरी तरफ कन्नोज अब टोंटी चोर किसकी तरफ बोलेगा क्यों की दोनों ही वोट बैंक है।एक  और यूजर ने लिखा - सारे बलात कारी को पाल रखा है,टोटी चोर।एक अन्य ने लिखा - सपा में खामोशी है।एक और ने लिखा -  जिसका नेता ही बोलता था बच्चों से गलती हो जाती है उस पार्टी में बलात्कारी ही होंगे न ।

सोशल मीडिया पर तो सपा नेताओं औऱ खासकर अखिलेश की जमकर आलोचना हो रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर जरा सोचिए जब ये बात सीएम योगी के कानों तक पहुंचेगी। तब तो प्रलय आ जाएगा, पूरी यूपी हिल जाएगी क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने हमेशा कहा है कि बहन बेटियों के इज्जत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपराधी को सजा जरूर मिलेगी चोहे वो नेता हो या फिर अधिकारी, किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। 


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें