'तो क्या पश्चिमी देशों में आ जाएगी मंदी...', भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया तो इसका ग्लोबल इकोनॉमी पर क्या असर होगा?

अमेरिका की तरफ से भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद दुनियाभर में उथल पुथल मचा हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत का रूस से तेल खरीदना और उसके करीब जाना रास नहीं आ रहा. इन सब के बीच जरा सोचिये क्या होगा अगर भारत और चीन ने रूसी तेल खरीदना बंद कर दिया तो कच्चे तेल की कीमतें 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं, और इससे ग्लोबल इकोनॉमी को भारी नुकसान होगा. ये कहना है राजनीतिक विश्लेषक फरीद जकारिया का है.

Author
13 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:20 AM )
'तो क्या पश्चिमी देशों में आ जाएगी मंदी...', भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया तो इसका ग्लोबल इकोनॉमी पर क्या असर होगा?

एक इंटरव्यू में राजनीतिक विश्लेषक फरीद जकारिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर 50% टैरिफ लगाने की नीति की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा है कि कच्चे तेल की कीमतें 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं, और इससे ग्लोबल इकोनॉमी को भारी नुकसान होगा. उन्होंने इसे 25 साल की अमेरिकी विदेश नीति के उलट बताया, जो भारत के साथ रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित थी. 

भारत से अधिक रूसी तेल खरीदता है चीन

फरीद जकारिया ने कहा कि रूसी तेल खरीदने की वजह से भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त 2025 से लागू होगा, ये तर्कहीन है क्योंकि चीन, भारत से अधिक रूसी तेल खरीदता है.

राजनीतिक एक्‍सपर्ट जकारिया ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय आयात पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला बेतुका है और इसने अमेरिका में कई लोगों को हैरान किया है. जकारिया ने तर्क दिया कि अगर भारत और चीन रूसी तेल खरीदना बंद कर दें, तो कच्‍चे तेल की कीमतें 150 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ सकती हैं, जिससे ग्‍लोबल इकोनॉमी को नुकसान होगा.

25 साल की अमेरिकी विदेश नीति का सबसे बड़ा उलटफेर 

भारत पर ट्रंप के टैरिफ को फरीद जकारिया ने 25 साल पुरानी अमेरिकी विदेश नीति का एक बड़ा उलटफेर माना है. उन्‍होंने कहा कि भारत के साथ संबंध इससे कमजोर होंगे. लेखक ने कहा कि ट्रंप जो कर रहे हैं, वह हैरान करने वाला है. यह वास्‍तव में 25 साल पुरानी अमेरिकी विदेश नीति का उलटफेर है. 

लेखक ने आगे कहा, अगर आप शीत युद्ध के बाद क्लिंटन प्रशासन को देखें, तो एक रणनीतिक फैसला लिया गया था कि अमेरिका भारत के करीब रहना चाहता है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में हर अमेरिकी प्रशासन ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए काम किया है और इसे एशिया में एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक और आर्थिक सहयोगी के रूप में देखा है. जकारिया ने कहा कि ट्रंप अमेरिका की नीति को उलट रहे हैं, जो कभी अमेरिका के हित में फैसला लिया गया था.

पश्चिमी देशों में मंदी का खतरा 

27 अगस्‍त से 50 फीसदी टैरिफ को लेकर जकारिया ने कहा कि चीन भारत से ज्‍यादा रूस से तेल खरीदता है, जिससे टैरिफ का औचित्‍य और भी गलत साबित होता है. ज्‍यादा दंडात्‍मक टैरिफ-रूसी तेल खरीदने का बहाना बेमानी है, क्‍योंकि चीन भारत से ज्‍यादा तेल खरीदता है.

विदेश नीति पर नजर रखने वाले एक्‍सपर्ट ने आगे कहा कि अगर भारत और चीन रूसी तेल नहीं खरीदते, तो तेल की कीमत 150 डॉलर प्रति बैरल होती, क्योंकि आप बाजार से पूरी आपूर्ति हटा लेते. जिससे पश्चिमी दुनिया में मंदी आ जाती, जिसके चपेट में अमेरिका भी होता और ट्रंप निश्चित रूप से ऐसा नहीं चाहते. जकारिया ने बाइडेन प्रशासन के उस नजरिए की प्रशंसा की, जिसका उद्देश्य रूस को अपने तेल की कीमतों पर और अधिक छूट देना था. उन्होंने कहा कि इस कदम से दुनिया को तेल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हुई, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इससे कोई खास राजस्व नहीं मिला. लेखक ने कहा कि ट्रंप का फैसला निजी हितों से प्रेरित लगता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें