Advertisement

Smriti - Yogi की बहस के बीच यूपी की जनता ने दिया करारा जवाब !

Yogi से बहस करना Smriti Irani को पड़ा ज़बरदस्त भारी, यूपी की जनता ने खदेड़ा !

Author
04 Jun 2024
( Updated: 10 Dec 2025
04:33 AM )
Smriti - Yogi की बहस के बीच यूपी की जनता ने दिया करारा जवाब !

लोकसभा चुनावों के नतीजों ने एक बात तो साफ़ कर दी,कुछ हद तक मोदी लहर कम हुई है।तभी तो मोदी के नाम पर जिस जिस कैंडिडेट ने अपनी जीत पक्की समझने की भूल की, उसे मुँह की खानी पड़ी।दिलचस्प बात ये है कि जिस सांसद ने अपने क्षेत्र में काम कर जनता का दिल जीतने की कोशिश की उसको भी यूपी की जनता ने खदेड़ दिया। इसका सबसे तगड़ा उदाहरण है अमेठी से हारनी वालीं स्मृति ईरानी(Smriti Irani), जिन्हें लगा था कि वो बडे़ मार्जिन से जीतेंगी।जिन्हें लगा था कि राहुल गांधी उनके डर से अमेठी छोड़कर भागे हैं, जिन्हें लगा था कि मोदी लहर में उन्हें भी प्रचंड जीत मिलेगी।इन सबसे इतर योगी आदित्यनाथ से पंगा लेना उन्हें भारी पड़ गया।

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि जिस दिन अमेठी में मतदान था, उस दिन स्मृति ईरानी के कानों तक कुछ ऐसी ख़बर पहुँचाई गई कि पोलिंग बूथ पर सही से काम नहीं हो रहा और वो सबकुछ योगी के कहने पर हो रहा है।सच्चाई से बेख़बर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सीएम योगी को फ़ोन घुमाया। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान दोनों के बीच गहमागहमी हुई। जिस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं ये बात ऊपर तक लेकर जाऊँगी।जवाब में योगी ने कहा- मैंने ना कुछ किया है ना करवाया है आपको ये बात जहां तक लेकर जानी है आप जा सकती है।

कहा जा रहा है कि योगी और स्मृति की इसे बहसबाजी के बीच यूपी की जनता ने योगी का साथ दिया और स्मृति ईरानी को सबक़ सिखाया, हालाँकि इस दावे में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि NMF News नहीं करता है।लेकिन पिछले कुछ वक्त से ये मुद्दा काफी गरमाया हुआ था।अब जब चुनावी नतीजे सबके सामने हैं तो फिर से इस तरह की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।

कहा तो ये तक जा रहा है कि योगी को साइडलाइ करना और ऐसी ख़बरों की वजह से भी बीजेपी के विरोध में माहौल बना जिसका नतीजा आप सभी देख रहे हैं।सोचिए अगर यूपी में बीजेपी को अच्छी खांसी सीटें मिल जाती तो इसका असर क्या हो सकता था ? 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें