Advertisement

शिबू सोरेन का निधन: अंतिम सफर पर शिबू सोरेन, पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार

शिबू सोरेन का निधन सोमवार सुबह 81 वर्ष की आयु में हुआ था. उनके निधन पर झारखंड सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद हैं.

Author
05 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:19 AM )
शिबू सोरेन का निधन: अंतिम सफर पर शिबू सोरेन, पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार

झारखंड आंदोलन के पुरोधा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 10:45 बजे उनके रांची स्थित मोरहाबादी आवास से शुरू हुई. शव यात्रा सबसे पहले झारखंड विधानसभा ले जाई गई, जहां दिवंगत नेता को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद पार्थिव शरीर को रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने रांची पहुंचे समर्थक

शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने के लिए देशभर से नेता और समर्थक रांची पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता नेमरा में अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. रांची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, लोकसभा सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. 

शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे लोग 

इसके पहले शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक हजारों की संख्या में लोग . इस दौरान ‘वीर शिबू सोरेन अमर रहें’, 'गुरुजी अमर रहे' जैसे नारे गूंजते रहे. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "शिबू सोरेन संघर्ष के प्रतीक थे. उन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा. जब तक यह देश रहेगा, उनका नाम लिया जाएगा." 

शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मांग की कि शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह सिर्फ झारखंड नहीं, पूरे देश के लिए क्षति है. उन्होंने झारखंड के लिए अपना जीवन समर्पित किया. अरविंद केजरीवाल और 'आप' की ओर से मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं." 

81 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस 

शिबू सोरेन का निधन सोमवार सुबह 81 वर्ष की आयु में हुआ था. उनके निधन पर झारखंड सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें