कौन है ISI की 'मैडम N'? 500 से ज्यादा भारतीयों से करवा रही थी जासूसी, बहाने से बुलाती थी पाकिस्तान

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की ISI लेडी नौशाबा शहजाद मसूद जो 'मैडम N' के नाम से जानी जाती है. उसने भारत से 500 जासूसों का नेटवर्क खड़ा कर देश से जुड़ी कई गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की थी. इसमें कई यूट्यूबर्स और इनफ्लुएंसर शामिल हैं. नौशाबा शहजाद मसूद का पति पाकिस्तानी सेना का रिटायर्ड अफसर है. वह अपने पति संग लाहौर में 'जैयाना टूर एंड टूरिज्म' के नाम से ट्रैवल का बिजनेस चलाती है.

कौन है ISI की 'मैडम N'? 500 से ज्यादा भारतीयों से करवा रही थी जासूसी, बहाने से बुलाती थी पाकिस्तान

भारत में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को टारगेट कर जासूसी के लिए इस्तेमाल किए गए दो बड़े यूट्यूबर्स का पाकिस्तान की ISI 'मैडम N' के इशारे पर काम करने का आरोप लगा है. इस खुफिया लेडी का कनेक्शन ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह के साथ जुड़ा बताया जा रहा है. जिसको लेकर जासूसी कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. वहीं अपने मिशन पर वह कैसे काम करती थी, इसको लेकर भी कई बड़ी जानकारी सामने आई है.

कौन है पाकिस्तान की ISI लेडी 'मैडम N'?

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की ISI लेडी 'मैडम N' जो अपने पति संग लाहौर में 'जैयाना टूर एंड टूरिज्म' के नाम से ट्रैवल का बिजनेस चलाती है. उसका नाम नौशाबा शहजाद मसूद बताया जा रहा है. उसने भारत से 500 जासूसों का नेटवर्क खड़ा कर कई देश से जुड़ी कई गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की थी. इसमें कई यूट्यूबर्स और इनफ्लुएंसर शामिल हैं. नौशाबा शहजाद मसूद का पति पाकिस्तानी सेना का रिटायर्ड अफसर है. 

कैसे देती थी अपने मिशन को अंजाम 

खबरों के मुताबिक, नौशाबा शहजाद मसूद भारत के यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स को पाकिस्तान में घुमाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाती थी. जिसके बाद जो भी इसकी लालच में आता उसके बाद उसे पाकिस्तान के कई बड़े ISI अधिकारियों से मिलवाती थी. इसमें ज्यादातर वह हिंदुओं और सिख समुदाय को निशाना बनाती थी. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आखिरी 6 महीने में उसने 3000 भारतीय और 1500 जो विदेशों में रहते हैं. उन्हें वह दिल्ली भेज चुकी है. उसका पाकिस्तानी उच्चायोग में सीधा और मजबूत कनेक्शन है. वह वीजा की व्यवस्था करवाने में मदद करती थी, उसके इशारे पर कुछ ही दिनों में किसी का भी वीजा बनकर तैयार हो जाता था. 

धार्मिक यात्रा की आड़ में चल रहा था जासूसी का खेल

इस ISI लेडी को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसमें बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग में अच्छी पकड़ रखती थी. वह सीधे पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से सीधी बातचीत करती थी. हैरानी की बात यह है कि अगर कोई भी आम भारतीय नागरिक पड़ोसी मुल्क जाना चाहता है, तो उसके लिए पर्यटक वीजा जैसी कोई स्कीम नही है. लेकिन उसकी वजह से इस तरह का भी वीजा अप्रूव हो रहा था. यह खुफिया लेडी किसी भी हिंदू या सिख समुदाय के तीर्थ यात्रियों की यात्रा को खुद देखती थी. यानी उनके आने-जाने, ठहरने और घूमने का पूरा प्लान का काम संभालती थी. इन यात्रियों से जो भी एक्स्ट्रा पैसा वसूला जाता था, वह पाकिस्तान के और ISI के प्रचार के लिए लगाती थी.

भारतीय जासूसों के फोन में मिला ISI लेडी का नंबर 

जिन पाकिस्तानी जासूसों को भारत से गिरफ्तार किया गया है. उन सभी के फोन में इस ISI लेडी का नंबर मिला है. वहीं 2 पाकिस्तानी बैंक अकाउंट्स भी सामने आए हैं. जिसके जरिए भारत से फंड ट्रांसफर हुआ है. नौशाबा शहजाद मसूद ने भारत के कई राज्यों में अपने जासूस तैनात किए थे. यह सभी उसकी ट्रैवल एजेंसी का भी प्रचार करते थे. इन सभी के जरिए वह लोगों को अपने जाल फंसाती थी. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें