Advertisement

शरद पवार के बदले सुर… कल तक सवाल उठा रहे NCP(SP) प्रमुख आज शाह-राजनाथ की करने लगे तारीफ़

NCP(SP) प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के परिपक्व रवैए की तारीफ की और कहा कि आज इस पर बहस करने का वक्त नहीं है. उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में दोनों ने परिपक्व रुख अपनाया था.

Author
28 Apr 2025
( Updated: 06 Dec 2025
04:03 AM )
शरद पवार के बदले सुर… कल तक सवाल उठा रहे NCP(SP) प्रमुख आज शाह-राजनाथ की करने लगे तारीफ़

कल तक सरकार के कदम पर सवाल उठाने वाले NCP(SP) प्रमुख शरद पवार आज सरकार की तारीफ़ कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के परिपक्व रवैए की तारीफ की और कहा कि आज इस पर बहस करने का वक्त नहीं है. उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में दोनों ने परिपक्व रुख अपनाया था. 


सरकार के काम से संतुष्ट हुए क़द्दावर नेता!

NCP(SP) प्रमुख शरद पवार ने गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि 'एक बात जिसने मुझे संतुष्टि का एहसास कराया. सत्ता पर काबिज नेताओं ने, चाहे वह देश के रक्षा मंत्री हों या गृह मंत्री, बहुत परिपक्व रुख अपनाया और स्वीकार किया नहीं कि कहीं न कहीं हमारी ओर से कमी हुई है. 


पवार ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कुछ सवालों पर गौर किए जाने की जरूरत है. यदि उन्होंने इसे एक कमी के रूप में स्वीकार कर लिया है तो आज इस पर बहस करने का वक्त नहीं है. पवार ने सासवड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त सभी के सामने प्राथमिकता ये है कि जिन लोगों पर हमला हुआ है उनके जीवन में विश्वास का माहौल कैसे बनाया जाए. उन्होंने कहा कि हमले के बाद उन्होंने कश्मीर में अपने कई दोस्तों को फोन किया और उन्हें आश्वस्त किया कि इस स्थिति में वो अकेले नहीं हैं.


सीएम अब्दुल्ला से की पवार ने बात

NCP (SP) प्रमुख ने कहा कि उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से चर्चा की है और सुले ने भी उनसे बात की है. पवार ने बताया, 'उन्होंने कहा कि चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, हम इस जगह की एकता और बंधन को टूटने नहीं देंगे.'  


बता दें कि रविवार को शरद पवार ने पहलगाम आतंकवादी हमले और पाकिस्तान पर भारत की तरफ से लिए गए एक्शन पर कुछ बातें कही हैं. जिससे उन्हें आम लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि "आज हम ऐसे फैसले लेते हैं, कल पाकिस्तान भी ऐसे फैसले लेगा. अगर आप यह फैसले लेते हैं कि उनके विमान हमारे इलाके में प्रवेश नहीं करेंगे, तो वे भी यह फैसला लेंगे कि हमारे विमान उनके क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे." उन्होंने आगे कहा था कि उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय देशों के लिए सभी फ्लाइट्स पाकिस्तान से होकर जाती हैं. अगर फ्लाइट पाकिस्तान से होकर नहीं जाएंगी तो हवाई यात्रा ज्यादा महंगी हो जाएगी. मुझे नहीं लगता कि अगर हम इस तरह के कुछ फैसले लेंगे तो पाकिस्तान चुप रहेगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें