Advertisement

योगी के लिए अखिलेश से भिड़े शाह, सदन के बाहर भी हंगामा !

अमित शाह के Sense Of Humour को सदन में तो अखिलेश खुलकर जवाब नहीं दे पाये लेकिन बाहर आकर खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को सार्थक करते हुए दिखे, तभी तो बाहर आकर अखिलेश ने अमित शाह के योगी के रिपीट होने वाले बयान पर जवाब दिया और कहा कि मुंह से निकला रिपीट मन में था डिलीट। देखिये क्या है पूरी खबर ?

Author
04 Apr 2025
( Updated: 05 Dec 2025
04:23 PM )
योगी के लिए अखिलेश से भिड़े शाह, सदन के बाहर भी हंगामा !

लोकसभा हो या राज्यसभा, तमाम वाद विवाद और लंबी बहस के बाद आख़िरकार वक़्फ़ संशोधन बिल को दोनों सदनों से पारित करा लिया गया है। देर रात तक लंबी चौड़ी बहस चली जिसके बाद कई वोटों के मार्जिन से दोनों सदनों में इसे पारित करा लिया गया। अब चूंकि मुद्दा बेहद ज़रूरी और गंभीर था इसलिए पक्ष विपक्ष के नेताओं में जमकर रार तकरार हुई। जब बारी आई कन्नौज से समाजवार्टी पार्टी के सांसद और मुखिया अखिलेश यादव की तो उन्होंने वक्फ के साथ साथ बाकि कई मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। जवाब देने के लिए अमित शाह भी खड़े हुए। एक एक आरोप का जवाब मज़े लेते हुए अमित शाह ने बड़े दिलचस्प तरीक़े से दिये।


अमित शाह को यू ही नहीं राजनीति का चाणक्य कहा जाता, उनका Presence Of Mind देखिये कि जब अध्यक्ष को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने उलटा अखिलेश पर गेंद फेंक दी। ऐसे ही जब योगी की बात हुई तो उनके रिपीट होने का बड़ा ऐलान भी कर दिया।


अमित शाह के Sense Of Humour को सदन में तो अखिलेश खुलकर जवाब नहीं दे पाये लेकिन बाहर आकर खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को सार्थक करते हुए दिखे, तभी तो बाहर आकर अखिलेश ने अमित शाह के योगी के रिपीट होने वाले बयान पर जवाब दिया और कहा कि मुंह से निकला रिपीट मन में था डिलीट। अखिलेश ने अपनी खीझ निकालते हुए ट्वीट किया जिसमें साफ साफ लिख दिया कि मुंह से निकला रिपीट लेकिन मन में था डिलीट। यानि अमित शाह के मुंह से ही भले ही रिपीट निकला लेकिन अंदर अंदर ही वो योगी को हटाना चाहते हैं।


अब अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर देशभर की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया। बार बार शाह और योगी के बीच लड़ाई का फ़र्ज़ी एजेंडा फैला रहे अखिलेश को देश की जनता ने जवाब दिया। जैसे काजल नाम की यूज़र ने लिखा- और तुमने करवा दिया है यादवों का जीवन मिट्टी पलीत, वाह वाह, केसरी क्वीन नाम की यूज़र ने लिखा- नाम का अहीर पर है असली ज़हीर। एक यूज़र ने तो हद कर दी। अखिलेश की नाक पर टोंटी लगाकर और हाथ में जूस का गिलास लेकर अखिलेश की फेक फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ना मुंह भला ना नियत।


कुछ इसी तरह से अखिलेश के इस बयान पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।फ़िलहाल अखिलेश सदन में तो अमित शाह के सामने जवाब दे नहीं पाये इसलिये बाहर आकर जवाब दिया आपको सदन के अंदर हुई दोनों के बीच की नोकझोंक के साथ छोड़े जा रहे हैं। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें