अगले तीन दिन और झुलसाएगी गर्मी, दिल्ली-NCR में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में 9 जून से 12 जून तक भारी गर्मी पड़ने की संभावना है, सभी को बाहर जाते समय छाते का उपयोग करना चाहिए, पतले और सूती कपड़े पहनने चाहिए और दोपहर के समय बाहर जाने से बचना की सलाह दी गई है. बच्चों, बुजुर्गों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरते की सलाह दी गई है.

Author
09 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:15 PM )
अगले तीन दिन और झुलसाएगी गर्मी, दिल्ली-NCR में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ दिनों के लिए लू चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से काफी अधिक है.

विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. धूप में निकलते समय छाता, टोपी या स्कार्फ का इस्तेमाल करें और शरीर को हाइड्रेट रखें. बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों के लिए यह मौसम बेहद खतरनाक हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3–4 दिनों तक मौसम में कोई खास राहत की उम्मीद नहीं है. गर्म हवाएं (लू) दिन के समय लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकती हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री से ऊपर भी जा सकता है.

सावधानियां:

. दिन के समय धूप में बाहर निकलने से बचें
. हल्के और सूती कपड़े पहनें
. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
.तेज धूप में व्यायाम या अन्य शारीरिक गतिविधियों से बचें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें